योगापट्टी . थाना क्षेत्र के पिपरा नौरंगिया पंचायत के पिपरा लोहार टोली में एक विवाहिता की हत्या का मामला प्रकाश में आया है. मामले में मृतका के पिता बैरिया थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 11 सिखटोली गांव निवासी ईदुअंसारी ने अपनी पुत्री रुखसाना कि हत्या का मामला दर्ज कराया है. दिए आवेदन में उन्होंने बताया है कि घर के बगल के ही एक शादीशुदा औरत से उनके दामाद का नाजायज संबंध है. इसको लेकर उनकी बेटी रुखसाना विरोध करती थी. जिसपर उसकी गला दबाकर हत्या कर दी गई है. थानाध्यक्ष कंचन भास्कर ने बताया कि मामले में शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया गया है. आरोपी ससुर बच्चन मियां को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. अन्य आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जायेगा. इधर, ग्रामीणों ने बताया कि मृत महिला के दो पुत्र हैं. शहाबुद्दीन अंसारी 14 व कायमोद्दीन अंसारी 11 वर्ष का है. रूखसाना की शादी 17 वर्ष पूर्व हुई थी. वहीं इस घटना की सूचना पर डीएसपी रजनीश कांत प्रियदर्शी मौके पर पहुंच कर घटना का जायजा लिया. थानाध्यक्ष कंचन भास्कर ने बताया कि मृतक के पिता के द्वारा दिए आवेदन पर पांच लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है. जिसमें एक की गिरफ्तारी कर ली गई है और लोगों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जाएगा. अज्ञात शव बरामद चनपटिया .पुलिस द्वारा सिकरहना नदी से सिहोरवा टोला के समीप से एक अज्ञात व्यक्ति की शव को बरामद किया है. सिहोरवा टोला के ग्रामीणों ने गुरुवार को एक शव को नदी में उफनते देख इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को नदी से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए जीएमसीएच भेजा. थानाध्यक्ष सम्राट सिंह ने बताया कि बरामद शव को देखने से प्रतीत होता है कि करीब एक सप्ताह पुराना है. शव बुरी तरह से फूल व सड़ गया है. शव की पहचान कराई जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है