जयमंगलापुर में विवाहिता की गला दबाकर हत्या, घर के समीप मिली लाश

जयमंगलापुर में एक विवाहिता की गला दबा कर हत्या कर दी गयी है.

By Prabhat Khabar News Desk | February 2, 2025 10:20 PM

नरकटियागंज . शिकारपुर थाना क्षेत्र के जयमंगलापुर में एक विवाहिता की गला दबा कर हत्या कर दी गयी है. मृत महिला की पहचान जयमंगलापुर गांव निवासी नजारूल मियां उर्फ छोटू मियां की पत्नी जुबैदा खातून 35 वर्ष के रूप में की गई. घटना रविवार की देर रात की बताई जाती है. मृत महिला के सिर और चेहरे पर गहरे जख्म के निशान तथा गला सुजा हुआ मिला हैं. हालांकि देर रात ही शिकारपुर पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेतिया भेज दिया. वहीं रविवार को एसडीपीओ जयप्रकाश सिंह व थानाध्यक्ष अवनीश कुमार सदल बल जयमंगलापुर पहुंचे और मामले में छानबीन शुरू कर दी है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि रात्रि में पुलिस को सूचना मिली कि एक महिला की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई है. सूचना पर जब पुलिस पहुंची तो मृत महिला का शव उसके ससुराल के घर के पास घोठा में रखा हुआ था. ससुराल के सभी लोग घर छोड़कर फरार थे. इधर मृत महिला के पिता धुमनगर गदियानी टोला निवासी मंसूर मियां ने शिकारपुर थाना में आवेदन सौंपा है. जिसमें मृतका के पति नजारूल मियां उर्फ छोटू मियां, ससुर हारून मियां, नुरजहां खातून, अनारूल मियां, अमिरूल मियां, रिजवान मियां, मीना खातून को आरोपित किया है. आवेदन में उसने आरोप लगाया है कि उसकी पुत्री की शादी नजारूल मियां उर्फ छोटू से सात वर्ष पहले हुई. दोनों के दाम्पत्य जीवन से तीन बच्चे भी हैं. इधर पति एवं ससुराल के लोग दहेज में एक लाख रुपए और बुलेट बाइक की मांग करने लगे. मना करने पर उसकी पुत्री के साथ मारपीट एवं प्रताड़ित करते थे. तंग तबाह के बाद वह अपने मायके आ गई. पंचायती के माध्यम से कुछ दिन पहले वह ससुराल गई थी. शनिवार की रात अचानक फोन आया कि उसकी पुत्री की हत्या कर ससुराल के लोग फरार हो गए हैं. थानाध्यक्ष अवनीश कुमार ने बताया कि मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए बेतिया भेज दिया गया है. मृतका के पिता के आवेदन पर एफआईआर दर्ज की जा रही है. ससुराल पक्ष के एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है उससे पूछताछ की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version