अंगूठी व चेन के लिए नवविवाहिता की गला दबाकर हत्या, पति गिरफ्तार
शिकारपुर थाना क्षेत्र के डीके शिकारपुर गांव में एक नवविवाहिता की गला दबाकर हत्या कर दी गई है.
नरकटियागंज . शिकारपुर थाना क्षेत्र के डीके शिकारपुर गांव में एक नवविवाहिता की गला दबाकर हत्या कर दी गई है. मामले में पुलिस ने नवविवाहिता के पति को गिरफ्तार कर लिया है. मृतका की पहचान डीके शिकारपुर गांव निवासी परमानंद भगत की 19 वर्षीय पत्नी कंचन देवी के रूप में की गई है. तीन माह पूर्व ही कंचन की शादी हुई थी. घटना के संबंध में बताया जाता है कि शनिवार की देर रात करीब 1 बजे के आसपास मृतक के पति परमानंद भगत और ससुर भागिरथ भगत कंचन देवी की लाश लेकर अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचें और डॉक्टरों से इलाज करने को कहा. लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर पुलिस को फोन कर दिया. पुलिस के पहुंचने पर पहले तो मृतक के पति ने तबियत खराब होने की बात कही लेकिन पुलिस ने जब सख्ती दिखाई तो फंदे से लटक कर खुदकुशी करने को कहा. उसके बाद पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया. पुलिस ने नवविवाहिता के मायके वालों को फोन कर घटना की जानकारी दी. जिसके बाद मायके वाले रविवार की अहले सुबह अस्पताल पहुंचे. एसडीपीओ जयप्रकाश सिंह ने अस्पताल पहुंच मौत मामले की जांच पड़ताल की और शव को पोस्टमार्टम के लिए बेतिया भेजा गया. बिटिया ने फोन कर कहा था अंगूठी व चेन बनवा दो मां नवविवाहिता के हत्या मामले में मृतक के पिता और पूर्वी चंपारण के रामगढ़वा थाना क्षेत्र के मुरला गांव निवासी ईश्वर भगत ने एफआईआर दर्ज करायी है. एफआईआर में बताया है कि उसकी पुत्री की शादी 8 मार्च 2024 को डीके शिकारपुर गांव निवासी परमानंद भगत से हुई. शनिवार की संध्या उसकी पुत्री अपनी मां के पास फोन कर बताई की जल्दी से चेन और अंगूठी बनवा कर दे दो. सास प्रतिदिन ताना मारती है और पति से कहने पर वह पीटता है. एफआईआर में उसने विवाहिता के पति परमानंद भगत, सास शारदा देवी पर गला दबा कर हत्या कर देने का आरोप लगाया है. थानाध्यक्ष अवनीश कुमार ने बताया कि एफआईआर दर्ज कर ली गयी है. पति को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है