बैरिया. थाना क्षेत्र के ओझवालिया गांव वार्ड नंबर 17 के निवासी अजय पटेल की हत्या घर से बुलाकर कर दी गयी. उसकी हत्या का आरोप उसके दोस्तों पर लगायी जा रही है. यह आरोप अजय की मां मीना देवी ने लगाया है. मीना देवी ने बताया कि उसके मित्र नवीन कुमार व सफीक गाद्दी रात को मेरे पुत्र को बुलाकर ले गए. रात्रि करीब 9:30 जब मैं घर से बाहर निकली तो देखी थी कि अजय को दरवाजे के सामने सुलाया गया है. मैं हिलाई डूलाई तो वह नहीं बोल रहा था. यह देख मैं चिल्लाने लगी, मेरे चिल्लाने की आवाज सुन अगल-बगल के लोग आए. इसके बाद हम लोग अजय को अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. मुझे पूरा यकीन है कि अजय के दोस्तों ने उनकी हत्या की है. थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि अजय की पत्नी मधु देवी के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज की जा रही है. आवेदन में मधु देवी ने नवीन कुमार व सफी गद्दी सहित अन्य अज्ञात अज्ञात लोगों को आरोपी बनाया है. आरोपियों में नवीन कुमार को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. यहां बता दें कि अजय सोमवार को मजदूरी के लिए असम जाने वाला था, तब तक यह घटना घट गई. अजय परिवार में इकलौता कमाने वाला था. अजय जब छोटा था तो उसके पिता का साया उसके सर से उठ गया था. अजय अपने पीछे माता, पत्नी व चार बच्चों को छोड़ गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है