नरकटियागंज की मुस्कान, महिमा और हरनाटांड़ की तान्या करेंगी बिहार टीम का प्रतिनिधित्व
अखिल भारतीय सब जूनियर महिला फुटबॉल प्रतियोगिता के लिए जिले के तीन खिलाड़ियों का चयन किया गया है.
नरकटियागंज. अखिल भारतीय सब जूनियर महिला फुटबॉल प्रतियोगिता के लिए जिले के तीन खिलाड़ियों का चयन किया गया है. ये खिलाड़ी बिहार टीम का प्रतिनिधित्व करेंगी. बीते दिनों एकलव्य सेंटर हाजीपुर में आयोजित 15 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर के उपरांत बिहार टीम के लिए इनका चयन किया गया. वैसे बिहार की टीम में कुल 20 खिलाड़ियों का चयन किया गया है. जिले के जिन तीन महिला खिलाड़ियों का चयन किया गया है, उनमें नरकटियागंज की मुस्कान कुमारी और महिमा कुमारी तथा हरनाटांड़ की तान्या कुमारी शामिल है. इसकी जानकारी देते हुए टाउन क्लब के सचिव सुनील वर्मा ने बताया कि अखिल भारतीय सब जूनियर महिला फुटबॉल प्रतियोगिता (अंडर 14) पश्चिम बंगाल के मालदा में आयोजित है. बिहार टीम का पहला मैच तीन सितंबर को होगा. प्रतियोगिता के लिए जिले के खिलाड़ियों के चयन और बिहार टीम के बेहतर प्रदर्शन के लिए टाउन क्लब के मुख्य संरक्षक कोयला एवं खनन मंत्री सतीश चंद्र दुबे ने शुभकामनाएं दी है. उन्होंने कहा है कि यहां के खिलाड़ियों को हर संभव मदद की जाएगी. तीनों खिलाड़ियों को जिला फुटबाल संघ के पदाधिकारी, टाउन क्लब के अध्यक्ष वर्मा प्रसाद, संरक्षक अवधेश तिवारी, भोट चतुर्वेदी, गुलरेज अख्तर, भोला शर्मा, गुड्डू चौबे, मोहम्मद फखरुद्दीन, दिव्या कुमारी, रामाशंकर प्रसाद, प्रशिक्षक संतोष साह आदि ने बधाई दी है. बता दें कि नरकटियागंज में टाउन क्लब की ओर से फुटबॉल खेल के क्षेत्र में कई खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनायी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है