मुजफ्फरपुर की पुलिस ने अहिरानी टोला में की छापेमारी
बीती रात मुजफ्फरपुर थाना पुलिस ने नगर थाना क्षेत्र के पुलिस के सहयोग से नगर के वार्ड 30 अहिरानी टोला मोहल्ला में प्रमोद गुप्ता के घर छापेमारी किया.
बगहा. बीती रात मुजफ्फरपुर थाना पुलिस ने नगर थाना क्षेत्र के पुलिस के सहयोग से नगर के वार्ड 30 अहिरानी टोला मोहल्ला में प्रमोद गुप्ता के घर छापेमारी किया. साथ ही जांच टीम के पुलिस पदाधिकारी व पुलिस कर्मियों ने घर के कोने कोने की तलाशी लिया. लेकिन कांड के अभियुक्त रवि कुमार गुप्ता का कोई सुराग नहीं लगा. इस दौरान मुजफ्फरपुर थाना से पहुंचे पुअनि कृष्णकांत मिश्रा ने बताया कि थाना में कांड संख्या 384 /23 मामला दर्ज हैं. जिसमें रवि कुमार गुप्ता नामजद अभियुक्त है और वह लंबे समय से फरार चल रहा है. जिसकी तलाश में पुलिस आई है.
घर में जांच पड़ताल के बाद अभियुक्त का कोई सुराग नहीं
मुजफ्फरपुर से बगहा अभियुक्त घर के सघन जांच पड़ताल करने के बाद भी अभियुक्त का कोई सुराग नहीं लगा. जिसको लेकर पुलिस को बैरंग वापस लौटना पड़ा. वहीं नगर थानाध्यक्ष अनिल कुमार ने बताया कि मुजफ्फरपुर थाना पुलिस बगहा थाना पहुंच कांड में फरार चल रहे अभियुक्त की जानकारी देते हुए पुलिस से सहयोग की अपील किया और कागजी प्रक्रिया पूरी करते हुए पुलिस को सहयोग से थाना से अवर निरीक्षक दिलीप कुमार को भेजा गया. जहां पुलिस ने अहिरानी टोला मोहल्ला पहुंच प्रमोद कुमार गुप्ता के घर छापेमारी किया और गहन जांच पड़ताल किया. लेकिन अभियुक्त नहीं मिला. जिससे पुलिस को बैरंग वापस मुजफ्फरपुर लौटना पड़ा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है