बिचौलियों से कार्य कराने में फंसे एमवीआइ अनूप कुमार की आइडी सीज
बिचौलियों से कार्य कराकर अवैध उगाही में फंसे बेतिया के एमवीआइ अनूप कुमार सिंह पर विभागीय शिकंजा कसने की तैयारी आरंभ कर दी गयी है.
बेतिया. बिचौलियों से कार्य कराकर अवैध उगाही में फंसे बेतिया के एमवीआइ अनूप कुमार सिंह पर विभागीय शिकंजा कसने की तैयारी आरंभ कर दी गयी है. पकड़े गये दोनों बिचौलियों समेत एमवीआइ पर प्राथमिकी के बाद जिलाधिकारी दिनेश कुमार राय ने उनके खिलाफ कार्रवाई की सिफारिश राज्य के परिवहन सचिव से की है. डीएम ने अनूप कुमार सिंह के बदले यहां बेतिया में पदस्थापित दो एमवीआइ को उनके कार्यों को सौंपने का अनुरोध किया है. जिलाधिकारी दिनेश कुमार राय ने बताया कि तत्काल प्रभाव से अनूप कुमार सिंह का यूजर आइडी सीज कर दिया गया है. अब उनके यूजर आइडी से यदि किसी भी वाहन का फिटनेस जारी होता है, तो उसे अवैध माना जायेगा. जिलाधिकारी ने बताया कि जिले में परिवहन विभाग ही नहीं किसी भी कार्यालय में बिचौलियों की भूमिका पायी गयी, तो अब सीधे नियंत्री पदाधिकारी पर कार्रवाई की जायेगी. आवश्यकता पड़ी तो उनके विरुद्ध विधिसम्मत कार्रवाई कर विभागीय कार्रवाई भी आरंभ करवायी जायेगी.
इधर परिवहन सचिव को भेजे पत्र में डीएम ने कहा है कि गुरुवार को आइटीआइ फील्ड में फिटनेस जांच के दौरान एमवीआइ का जांच स्थल से जांच समाप्ति तक अनुपस्थित रहना भी संदेहास्पद है. चनपटिया प्रखंड के कुमारबाग में ड्राइविंग टेस्टिंग ट्रैक संचालित है, लेकिन एमवीआइ द्वारा स्थानीय आइटीआइ में फिटनेस जांच आदि को क्रियान्वित करना भी अवैध है. कार्यस्थल से अनुपस्थित रहना व अवैध लोगों को रखकर फिटनेस जांच व अन्य कार्यों के लिए अवैध रुपये वसूलने के कार्य में अनूप कुमार सिंह के लिप्त रहने से जिला सहित विभाग की प्रतिष्ठा धूमिल हुई है. डीएम ने उनको तत्काल इस जिले से अन्यत्र स्थानांतरण करते हुए उनके विरुद्ध अनुशासनिक कार्रवाई प्रारंभ करने का अनुरोध किया है. उनकी जगह किसी अन्य पदाधिकारी का पदस्थापन अथवा जिले में पूर्व से पदस्थापित दो मोटरयान निरीक्षक (परीक्ष्यमान) संतोष कुमार दास व पूजा कुमारी को कार्यों का निर्वहन करने की जिम्मेदारी देने की बात कही गई है.
इधर एमवीआइ अनूप कुमार सिंह पर शिकंजा कसने के बाद जिला परिवहन कार्यालय में वाहनों का फिटनेस कार्य लंबित हो गया है. कार्यालय सूत्रों के अनुसार, एमवीआइ का यूजर आइडी सीज होने के कारण 150 से ज्यादा वाहनों का फिटेनस लंबित है. इसको लेकर वाहन मालिकों की परेशानी बढ़ गई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है