19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नरकटियागंज की एश्वर्या को मिला जूनियर साइंटिस्ट का अवार्ड

ऐश्वर्या को नेशनल एनवायरनमेंटल साइंस अकादमी ( नेसा) नई दिल्ली के द्वारा वर्ष 2024 के लिए जूनियर साइंटिस्ट अवार्ड से सम्मानित किया गया है.

नरकटियागंज. नगर के वार्ड संख्या 12 निवासी संजीव तिवारी और श्वेता तिवारी की बेटी ऐश्वर्या को नेशनल एनवायरनमेंटल साइंस अकादमी ( नेसा) नई दिल्ली के द्वारा वर्ष 2024 के लिए जूनियर साइंटिस्ट अवार्ड से सम्मानित किया गया है. ऐश्वर्या को यह अवार्ड काशी हिंदू विश्वविद्यालय बनारस के इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस में आयोजित कांफ्रेंस में दिया गया . ऐश्वर्या को एग्रोनॉमी के क्षेत्र में किए गए उल्लेखनीय कार्यों एवं जलवायु परिवर्तन के साथ स्मार्ट कृषि की दिशा में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर किए गए शोध के लिए यह पुरस्कार दिया गया है. वही ऐश्वर्या ने बताया कि यह केवल मेरी उपलब्धि नहीं, बल्कि उन सभी लोगों की मेहनत का परिणाम है जिन्होंने मेरे मार्गदर्शन और प्रेरणा में योगदान दिया. मेरा विश्वास है कि वैज्ञानिक अनुसंधान और नवाचार के माध्यम से हम कृषि को और अधिक सशक्त, टिकाऊ और लाभकारी बना सकते हैं. मेरा संकल्प है कि इस सम्मान को प्रेरणा बनाकर, मैं कृषि के क्षेत्र में रहकर हमारे समाज को नई ऊंचाइयों तक ले जाऊंगी. कृषि विश्वविद्यालय झांसी से कृषि स्नातक में गोल्ड मेडलिस्ट ऐश्वर्या की क्नोलॉजिकल एप्रोच फॉर क्लाइमेट स्मार्ट एग्रीकल्चर नाम की पुस्तक इसी वर्ष अमेरिका के प्रसिद्ध पब्लिकेशन स्प्रिंगर ने प्रकाशित की है. ऐश्वर्या ने भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद द्वारा आयोजित प्रवेश परीक्षा में पिछले वर्ष पूरे भारत में सातवां स्थान प्राप्त किया था और एग्रोनॉमी में जूनियर रिसर्च फेलोशिप के लिए चुनी गई थी. वर्तमान में काशी हिंदू विश्वविद्यालय से स्नातकोत्तर एवं शोध कार्य कर रही हैं. केन्द्रीय कोयला एवं खान राज्य मंत्री सतीश चन्द्र दुबे, सांसद सुनील कुमार, सभापति रीना देवी, उपसभापति पूनम देवी, प्रखंड प्रमुख सुनैना देवी, पार्षद संघ के अध्यक्ष रत्नेश सर्राफ समेत नगर के गणमान्य व शिक्षाविदों ने बधाई दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें