अतिक्रमण जांचने गये नरकटियागंज सीओ हमला, एक हिरासत में

शिकारपुर थाने के फुलवरिया में बुधवार को सरकारी जमीन के अतिक्रमण की जांच को गए सीओ सुधांशु शेखर पर जानलेवा हमला किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | February 12, 2025 8:48 PM

नरकटियागंज (पचं). शिकारपुर थाने के फुलवरिया में बुधवार को सरकारी जमीन के अतिक्रमण की जांच को गए सीओ सुधांशु शेखर पर जानलेवा हमला किया गया. सीओ के साथ मारपीट की गयी. गला रेत कर जान से मारने की धमकी दी गयी. अतिक्रमणकारियों ने सीओ की शर्ट फाड़ दी. उनकी पिटाई की. सूचना पर शिकारपुर पुलिस फुलवरिया पहुंची. नौतनवा पंचायत के सरपंच और आरोपित रविन्द्र महतो को हिरासत में ले लिया. थानाध्यक्ष अवनीश कुमार सिंह ने बताया कि सूचना पर पुलिस टीम को भेजा गया है.

सीओ की शिकायत पर एफआइआर दर्ज की कार्रवाई की जा रही है. हमलावर रविन्द्र महतो को हिरासत में लिया गया है. जांच पड़ताल की जा रही है. सीओ ने बताया कि वह डा. एपीजे अब्दुल कलाम स्कूल के लिए नौतनवा पंचायत के फुलवरिया में भूमि चिन्हित करने गए थे. ग्रामीणों और रामायण चौधरी की सरकारी भूमि अतिक्रमण की शिकायत को लेकर जांच के लिए पहुंचे. रविन्द्र महतो से पूछताछ की, तो वह आग बबुला हो उठा. कहने लगा कि वह पंचायत का सरपंच है. जनता का प्रतिनिधि है. यह सरकारी भूमि है. तुम कौन होते हो पूछने वाले. इतना कह कर हमला कर दिया. उनके साथ मारपीट की. धारदार हथियार से गला रेत कर जान से मारने की धमकी देकर घेर लिया.

सीओ ने बताया कि उसके साथ अन्य लोग भी थे, जो हमले में शामिल थे. रविन्द्र ने उन्हें जाति सूचक गाली भी दी. देख लेन की धमकी दी. उसके विरुद्ध शिकारपुर थाने में शिकायत दर्ज करायी जा रही है. ग्रामीण रामायण चौधरी ने 51 बिगहा गैरमजरूआ जमीन पर पोखरा, मंदिर एवं मीनार की जमीन को अतिक्रमित किये जाने की शिकायत अंचलाधिकारी से की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version