नरकटियागंज ने रामनगर को 40 रनों से हराया

नरकटियागंज के गोलू इलेवन ने रामनगर के भानू इलेवन को 40 रन से हरा दिया.

By Prabhat Khabar News Desk | April 28, 2024 9:43 PM

नरकटियागंज . नगर के उच्च विद्यालय मैदान में आयोजित एनपीएल क्रिकेट टूर्नामेंट के तीसरे दिन के मैच में नरकटियागंज के गोलू इलेवन ने रामनगर के भानू इलेवन को 40 रन से हरा दिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए गोलू इलेवन ने 14 ओवर में 162 रन बनाया. दूसरी पाली में खेलते हुए रामनगर के भानू इलेवन ने 14 ओवरों में 122 रन ही बना सकी. इस तरह गोलू इलेवन यह मैच 40 रन से जीत लिया. नरकटियागंज टाउन क्लब के पूर्व क्रिकेटर रवि जायसवाल ने बताया कि टाउन क्लब के होनहार खिलाड़ी डीकेश यादव की आकस्मिक निधन के बाद उसकी स्मृति में क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया है. इस तरह का आयोजन होता रहा तो नगर के खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ेगा. उन्होंने बताया कि यहां के क्रिकेट खिलाड़ियों को वह बहुत जल्द प्रशिक्षण क्लब खोलकर उन्हें प्रशिक्षित करेंगे. वहीं मुख्य अतिथि आदित्य मेहता ने बताया कि इस तरह का आयोजन नगर में होना बहुत जरूरी है. इस तरह के आयोजन में जो भी सहयोग होगा, वह किया जाएगा. इधर टूर्नामेंट के आयोजनकर्ता सह अध्यक्ष छोटू राज ने बताया कि यह टूर्नामेंट टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट है. टूर्नामेंट में 8 टीमें हिस्सा ली हैं. टूर्नामेंट का सभी मैच 16 ओवरों का खेला जा रहा. तीसरे दिन के मैच में नरकटियागंज के गोलू इलेवन विजयी हुई है. इस मैच में प्रतिदिन मैन ऑफ द मैच और बेस्ट प्लेवर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया जा रहा है. मौके पर आरिज शम्स, मोहम्मद शानू, ओम प्रकाश, जॉनी आदि मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version