नरकटियागंज सीओ पर जानलेवा हमला मामले में नौतनवा सरपंच गिरफ्तार, जेल

नरकटियागंज सीओ सुधांशु शेखर पर जानलेवा हमला मामले में नौतनवा पंचायत के सरपंच रविन्द्र महतो को गिरफ्तार कर लिया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | February 13, 2025 9:09 PM
an image

नरकटियागंज. नरकटियागंज सीओ सुधांशु शेखर पर जानलेवा हमला मामले में नौतनवा पंचायत के सरपंच रविन्द्र महतो को गिरफ्तार कर लिया गया है. सरपंच को गुरुवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. थानाध्यक्ष अवनीश कुमार सिंह ने बताया की सीओ पर हमला करने के मामले में एफआइआर दर्ज की गयी है. हमला करने के मामले के आरोपित रविन्द्र महतो को जेल भेज दिया गया है. इधर सीओ ने शिकारपुर थाना में एफआइआर दर्ज कराते हुए बताया है कि वे 12 फरवरी को नौतनवा पंचायत में डा. एपीजे अब्दूल कलाम आवासीय विद्यालय के लिए भूमि को चिन्हित करने फुलवरिया सखुवनिया गए थे. वहा सरपंच रविंद्र महतो की ओर से सरकारी भूमि पर एक घर बनाकर अतिक्रमण करने की शिकायत की जांच को पहुंचे. अतिक्रमित स्थल के निरीक्षण के क्रम में सरपंच ने उन्हें जातिसूचक गालियां देते हुए जानलेवा हमला कर दिया और हत्या करने की धमकी देने लगा.जब वहां उपस्थित अंचल गार्ड ने उससे कहा कि पहचानते हो यह सीओ साहब है तो वह रंगदारी पूर्वक और गालियां देने लगा. इस दौरान उसने गला दबाकर मारने का प्रयास किया तथा उनके कपड़े तक फाड़ दिए. एफआईआर में सीओ ने आरोप लगाया है कि सरपंच द्वारा सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न, जातिसूचक गालियां देने तथा उनके साथ मारपीट किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version