नवोदय विद्यालय में आवेदन अब 19 तक

पीएम श्री स्कूल जवाहर नवोदय विद्यालय वृंदावन के विज्ञान शिक्षक विश्व मोहन प्रसाद ने बताया कि सत्र 2025-26 में कक्षा नौवीं एवं ग्यारहवीं में रिक्त सीटों पर नामांकन के लिए प्रवेश परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन किया जा रहा है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 13, 2024 8:45 PM

बेतिया.पीएम श्री स्कूल जवाहर नवोदय विद्यालय वृंदावन के विज्ञान शिक्षक विश्व मोहन प्रसाद ने बताया कि सत्र 2025-26 में कक्षा नौवीं एवं ग्यारहवीं में रिक्त सीटों पर नामांकन के लिए प्रवेश परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन किया जा रहा है. आवेदन की अंतिम तिथि 19 नवंबर तक बढ़ा दी गई है. सत्र 2024-25 में कक्षा आठवीं तथा कक्षा दसवीं में पढ़ रहे विद्यार्थी इसमें निशुल्क आवेदन कर सकते हैं. विज्ञान शिक्षक विश्व मोहन प्रसाद ने बताया कि आवेदक को किसी सरकारी या सरकार से मान्यता प्राप्त विद्यालय का विद्यार्थी होना चाहिए. प्राचार्य हरि लाल ने बताया कि ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 19 नवंबर है, तथा नामांकन के लिए प्रवेश परीक्षा की संभावित तिथि 8 फरवरी 2025 है. ऑनलाइन आवेदन के लिए सभी जानकारी नवोदय विद्यालय समिति के वेबसाइट पर उपलब्ध है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version