बेतिया. महापौर गरिमा देवी सिकारिया ने बताया कि गुरुवार को चार दावेदार संवेदकों में बोली लगवा कर बेतिया राज के ऐतिहासिक नज़रबाग पार्क की बंदोबस्ती की गई. कुल दस लाख की सुरक्षित जमा वाले नजर बाग़ पार्क पर 17.26 लाख की अधिकक्तम बोली लगाने वाले पुरानी गुदरी के इमरान खान इस पार्क की बंदोदोबस्ती पाने में कामयाब रहे. हालांकि बोली लगाने का दौर 71वें राउंड तक जारी रहा. इस चक्र में सफल दावेदार के प्रतिद्वंदी रहे सिकटा शिकारपुर के मुन्ना कुमार ने 17.25 लाख तक की बोली लगा कर इमरान खान का पीछा किया. श्रीमती सिकारिया ने बताया कि नगर निगम प्रशासन द्वारा विकसित यह पार्क का पर्यटन और मनोरंजन की दृष्टि से महत्वपूर्ण होने के साथ बेतिया राज के ऐतिहासिक धरोहर भी है. महापौर ने बताया कि नजरबाग पार्क की बंदोबस्ती पाने वाले ठेकेदार को पार्क में दस रुपया प्रति व्यक्ति से दैनिक प्रवेश शुल्क के साथ नगर निगम प्रशासन से निर्धारित दर पर मॉर्निंग और इवनिंग वॉक के लिए मासिक और वार्षिक शुल्क की भी वसूली कर सकेंगे.
नजरबाग पार्क की 17.26 लाख में हुई बंदोबस्ती
महापौर गरिमा देवी सिकारिया ने बताया कि गुरुवार को चार दावेदार संवेदकों में बोली लगवा कर बेतिया राज के ऐतिहासिक नज़रबाग पार्क की बंदोबस्ती की गई.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement