11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वित्तीय अनियमितता में फंसे मझौलिया के तत्कालीन नाजिर, सीओ ने किया शो-कॉज

अभिश्रव का प्रभार नहीं देने व वित्तीय अनियमितता बरतने के मामले में मझौलिया प्रखंड के तत्कालीन नाजीर विनय कुमार फंस गए हैं.

बेतिया. अभिश्रव का प्रभार नहीं देने व वित्तीय अनियमितता बरतने के मामले में मझौलिया प्रखंड के तत्कालीन नाजीर विनय कुमार फंस गए हैं. इसको गंभीरता से लेते हुए बीडीओ ने नाजीर के आवेदन के आधार पर तत्कालीन नाजीर से शो-कॉज किया है. साथ ही सात दिनों के अंदर रोकड़-बही का ब्रेक में उल्लेखित अभिश्रवों का पूर्ण प्रभार सौंपने का निर्देश दिया है. निर्धारित समय सीमा के अंदर ऐसा नहीं करने पर तत्कालीन नाजीर के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई के लिए वरीय अधिकारियों को प्रतिवेदन भेजने की बात कही गई है.

बीडीओ को दिए आवेदन में नाजीर जितेंद्र कुमार ने बताया है कि तत्कालीन नाजीर विनय कुमार ने प्रखंड नजारत के पीएनबी बैंक के खाते से 53 लाख 45 हजार रुपये अग्रिम स्वरूप लिया है, इसका संधारण उनके कार्यकाल में किसी भी अग्रिम पंजी में नहीं दर्शाया गया है. इसके अलावे प्रखंड के दूसरे नजारत खाता एसबीआई से 47 लाख 45 हजार रुपये अग्रिम लिया गया है. वही एनआर की नगद राशि जो प्राप्त हुई है, उसका नजारत के किसी खाता में जमा नहीं किया गया है. जबकि अभिश्रव पंजी के विभिन्न पन्नों की जांच की गई, तो पाया गया कि 64 लाख 77 हजार 412 रुपये कुल योग्य में अंतर है, जो उनके द्वारा जानबूझकर वित्तीय अनियमितता की गई है. तत्कालीन नाजीर द्वारा पंचम एवं षष्ट्म वित्त आयोग योजना से 9 लाख 60 हजार 280 रुपये भी अग्रिम ली गई है, लेकिन पंजी में कही भी अंकित नहीं है एवं उसका अभिश्रव भी कही समायोजन नहीं दिखाया गया है कि इस राशि को कहां व्यय किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें