14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पांच पांडव बनकर विधानसभा चुनाव लड़ेगा एनडीए, फिर बनाएंगे सरकार: दिलीप

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सह सूबे के राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री डॉ दिलीप जायसवाल ने कहा कि पश्चिम चंपारण से शुरू हुए एनडीए के कार्यकर्ता सम्मेलन ऐतिहासिक रहा है.

बेतिया. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सह सूबे के राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री डॉ दिलीप जायसवाल ने कहा कि पश्चिम चंपारण से शुरू हुए एनडीए के कार्यकर्ता सम्मेलन ऐतिहासिक रहा है. एनडीए के घटक दलों के कार्यकर्ताओं ने पूरे दमखम के साथ एकजुटता दिखाई है. वर्ष 2025 का विधानसभा चुनाव हम पांच पांडव बनकर लड़ेंगे व भारी बहुमत से एकबार फिर सरकार बनायेंगे.

वे गुरुवार को सर्किट हाउस में प्रेस को संबोधित कर रहे थे. प्रदेश अध्यक्ष ने आगे कहा कि भाजपा में कार्यकर्ता रीढ़ है, उनके सम्मान के लिए हर स्तर पर कार्य किया जायेगा. जनसंघ के समय से जुड़े पार्टी के कार्यकर्ता जो वयोवृद्ध हैं, उन्हें घर पर जानकर संगठन के पदाधिकारी व कार्यकर्ता सम्मानित करेंगे और उनका हाल जानेंगे. पार्टी के एक-एक कार्यकर्ता को सम्मान दिया जायेगा. प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा सूबे के विकास में मिल का पत्थर साबित हो रहा है. प्रगति यात्रा में जितनी भी घोषणाएं अब तक की गई है, उनका कैबिनेट की बैठक में बजट भी पास कर दिया गया है. ताकि विकास के कार्यों के क्रियान्वयन में किसी तरह की समस्या उत्पन्न नहीं हो. उन्होंने कहा कि पश्चिम चंपारण से शुरू हुई प्रगति यात्रा में की गई घोषणाएं बरवत से पथरीघाट तक फोरलेन, हाईटेक स्टेडियम, वाल्मीकिनगर में इको पार्क संबंधित बजट घोषणा के तीन से चार दिन बाद मंत्रिमंडल की बैठक बुलाकर पास कर दिया गया. एनडीए सरकार जो घोषणा करती है, उसे पूरा भी करने का काम करती है. मौके पर पश्चिम चंपारण के सांसद डॉ संजय जायसवाल, लौरिया विधायक विनय बिहारी, चनपटिया विधायक उमाकांत सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष रुपक श्रीवास्तव, पूर्व जिलाध्यक्ष दीपेंद्र सर्राफ, उपाध्यक्ष रवि सिंह, शिवेंद्र शिब्बू, मीडिया प्रभारी मुकेश सहाय उर्फ गांधी बाबा आदि मौजूद रहे

बेतिया सीओ का पॉवर होगा सीज

बेतिया. राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री डॉ दिलीप जायसवाल ने कहा कि राजस्व संबंधित कार्यों में लापरवाही करने वाले भ्रष्ट अधिकारी किसी भी सूरत में बख्शे नहीं जायेंगे. ऐसे सूबे के 137 सीओ पर कार्रवाई की जा रही है. वहीं बेतिया सीओ के खिलाफ लगातार मिल रही शिकायत के आधार पर जांच कराई गई है, उनका पॉवर सीज करने का आदेश विभाग के प्रधान सचिव को दिया गया है. लापरवाही व भ्रष्टाचार में लिप्त अगर सीओ या डीसीएलआर पर कार्रवाई होती है, तो संबंधित राजस्व कर्मियों को निलंबित कर विभागीय कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने कहा कि हाल में ही पटना के डीसीएलआर को निलंबित किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें