Video: बिहार में खेला नहीं एनडीए का मेला होगा, एनडीए के सभी नेताओं ने एक मंच से भरी हुंकार

Bihar Politics: बिहार एनडीए के सभी प्रवक्ताओं ने आज एकसाथ मिलाकर तेजस्वी यादव और लालू यादव पर निशाना साधा और कहा कि उनकी यात्रा का कोई औचित्य नहीं है. नीतीश कुमार फिर बिहार के सीएम बनने वाले हैं.

By Paritosh Shahi | January 10, 2025 4:50 PM

Bihar Politics: बिहार एनडीए के सभी दलों के सभी प्रदेश प्रवक्ताओं ने शुक्रवार को प्रेसवार्ता कर तेजस्वी यादव पर जमकर हमला बोला. एनडीए के सभी दलों के प्रवक्ता एक मंच पर आए और दावा किया कि 2025 में 225 सीट पार जीतकर नीतीश कुमार के नेतृत्व में फिर सरकार बनायेंगें. दरअसल बिहार की राजनीति में जारी अफवाहों के बीच बगहा में एनडीए के सभी घटक दलों के प्रदेश प्रवक्ताओं नें एक मंच से हुंकार भरी. एनडीए की इस बैठक में बीजेपी, जेडीयू, लोजपा आर, हम और रालोमो के प्रदेश प्रवक्ताओं और कार्यकर्ताओं के साथ संगठन विस्तार और उसकी मजबूती समेत आगामी विधानसभा चुनाव के रणनीतियों पर चर्चा किया.

https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2025/01/WhatsApp-Video-2025-01-10-at-4.19.19-PM.mp4

राजद शासन काल में कोई भी सुरक्षित नहीं था- नीरज कुमार

जेडीयू प्रदेश प्रवक्ता नीरज कुमार ने आरजेडी शासनकाल पर प्रहार करते हुए कहा कि जहां राजद शासन काल में कोई भी सुरक्षित नहीं था. वहीं सुशासन की सरकार में वन्य जीवों को भी हम सुरक्षित रख रहे हैं . लिहाजा वीटीआर में बाघों सहित अन्य वन्य जीवों की संख्या भी बढ़ी है. इसका सकारात्मक असर बिहार में पर्यटन पर पड़ा है. अब 3 लाख से ज्यादा देशी विदेशी पर्यटक हर साल वाल्मिकीनगर पहुंच रहे हैं.

जेडीयू ने तेजस्वी की यात्रा पर तंज कसते हुए कहा कि तेजस्वी उम्मीदवार खोजों यात्रा पर निकले हैं . अपराध और जंगलराज़ के युवराज को अपने माता पिता से पूछना चाहिए कि बिहार पहले कैसा था और अब कितना बदला है . उन्होंने आगे बताया कि 15 जनवरी को बगहा में विशाल एनडीए कार्यकर्त्ता सम्मलेन का आयोजन होगा. आगामी विधानसभा चुनाव में एनडीए 225 से अधिक सीटें जीतेगी.

जेडीयू प्रवक्ता नीरज ने कहा है कि आरजेडी के राजकुमार आजकल बिहार में उम्मीदवार खोजो यात्रा पर निकले हैं. बिहार में अब खेला नहीं होगा. चंपारण के इस इलाके में कभी दिनदहाड़े अपहरण उद्योग चल रहा था वहां आज अमन चैन का राज्य है.

https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2025/01/WhatsApp-Video-2025-01-10-at-4.33.09-PM.mp4

इसे भी पढ़ें: तेजस्वी यादव के बयान पर बिहार कांग्रेस अध्यक्ष ने लगाया बड़ा आरोप, बोले- ‘कोई फर्क नहीं पड़ेगा’

एनडीए का मेला होगा

बीजेपी के प्रवक्ता नीरज कुमार ने तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि 2025 में पूर्ण बहुमत की सरकार बिहार में बनने जा रही है. तेजस्वी की यात्रा का बिहार में कोई औचित्य नहीं है. वहीं लोजपा आर की ओर से प्रवक्ता राजेश सिंह, राष्ट्रीय लोक मोर्चा से राम पुकार सिंह और हम के प्रवक्ता श्याम सुंदर ने भी तेजस्वी यादव पर करारा हमला बोला. बिहार में खेला नहीं एनडीए का मेला होगा. एनडीए में शामिल सभी दलों के प्रवक्ताओं ने एक स्वर में दावा किया कि 2025 में 225 से अधिक सीट जीतकर नीतीश के नेतृत्व में फिर सरकार बनाएगी.

https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2025/01/WhatsApp-Video-2025-01-10-at-4.23.40-PM.mp4

तेजस्वी की यात्रा का कोई औचित्य नहीं- बीजेपी

बीजेपी के प्रवक्ता नीरज कुमार ने तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि 2025 में पूर्ण बहुमत की सरकार बिहार में बनने जा रही है. तेजस्वी की यात्रा का बिहार में कोई औचित्य नहीं है. डबल इंजन की सरकार में बिहार का तेजी से विकास हो रहा है. मदनपुर पनियहवा सड़क, वाल्मिकीनगर में लव कुश पार्क निर्माण क्षेत्र में विकास का नया आयाम जुड़ेगा. उन्होंने एनडीए कार्यकर्ताओं से 15 जनवरी को होने वाले एनडीए के घटक दलों के समन्वयक बैठक को सफलता को लेकर कार्यकताओं से आह्वान भी किया एवं 2025 में होने वाले विधानसभा चुनाव में अभी से जुड़ जाने की अपील की.

इसे भी पढ़ें: Bihar Politics: राजद ने 4 बागी विधायकों के खिलाफ की एक्शन की मांग, एक विधायक बन चुकी है बीजेपी प्रवक्ता

Next Article

Exit mobile version