20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आगामी विस चुनाव में बेहतर प्रदर्शन करेगी एनडीए: उपेंद्र कुशवाहा

बिहार यात्रा पर निकले रालोमो प्रमुख सह राज्यसभा सांसद उपेंद्र कुशवाहा शनिवार को चनपटिया के टिकुलिया चौक स्थित एक मैरेज हॉल में पार्टी कार्यकर्ताओं व लोगों को संबोधित किया.

चनपटिया . बिहार यात्रा पर निकले रालोमो प्रमुख सह राज्यसभा सांसद उपेंद्र कुशवाहा शनिवार को चनपटिया के टिकुलिया चौक स्थित एक मैरेज हॉल में पार्टी कार्यकर्ताओं व लोगों को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी पूरी मजबूती से एनडीए के साथ खड़ी है. सूबे में सरकार के पक्ष में संतोषजनक माहौल है. उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि उनकी बिहार यात्रा का मुख्य उद्देश्य एनडीए को मजबूत करना है. एनडीए पहले से कहीं ज्यादा मजबूत होकर चुनाव में उतरेगा. उन्होंने भरोसा जताया कि 2025 के विधानसभा चुनाव में एनडीए 2020 के मुकाबले बेहतर प्रदर्शन करेगा और राज्य में एक बार फिर से एनडीए की ही सरकार बनेगी. श्री कुशवाहा ने राजद पर भी निशाना साधते हुए कहा कि 2005 से पहले महिलाओं को घर से निकलने पर पाबंदी थी, लेकिन अब पिछड़ा, अति पिछड़ा, दलित समेत सभी जाति की महिलाएं घर से निकल रही हैं. इतना ही नहीं राजनीतिक पार्टियों में शामिल होकर अपनी भागीदारी भी सुनिश्चित कर रही हैं. महिलाएं शिक्षिका, दारोगा, सिपाही भी बन रही हैं. मंच का संचालन पार्टी के जिलाध्यक्ष शैलेश कुशवाहा ने किया. मौके पर पार्टी के प्रदेश प्रभारी अध्यक्ष मदन चौधरी, अति पिछड़ा प्रदेश अध्यक्ष संतोष गुप्ता, युवा प्रदेश अध्यक्ष हिमांशु पटेल, जिलाध्यक्ष शैलेश कुशवाहा, प्रदेश उपाध्यक्ष संत सिंह कुशवाहा, प्रदेश महासचिव रणधीर सिंह, प्रदेश प्रवक्ता नितिन भारती, बीरेंद्र कुशवाहा आदि मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें