बेतिया . शहर के आर्यसमाज रोड स्थित एक निजी शिक्षण संस्थान में सेवानिवृत पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) जितेंद्र मिश्रा पहुंचे. उन्होंने संस्थान में मौजूद दसवी के छात्र छात्राओं को सफलता के टिप्स दिये. उन्होंने कहा कि अभी भी किसी विषय से घबराना नही चाहिए. रटने की जरुरत नहीं है. जिंदगी में यदि सफल होना है तो ध्यान लगाना होगा. कोई काम मुश्किल नहीं होता है. जरुरी नहीं कि हर समय पढ़ाई करें. बल्कि पढ़ाई के समय सिर्फ पढ़ाई करें. आजकल सोशल मीडिया का क्रेज बढ़ा है लेकिन सोशल मीडिया एवं मोबाइल से जितना हीं पढ़नेवाले छात्र दूर रहे तो अच्छा रहेगा. उन्होंने कहा कि सबसे पहले अपने लक्ष्य को निर्धारित करें. लक्ष्य को पाने के लिए किन किन बातों की आवश्यकता है उसकी जानकारी लें और पढ़ते रहें. अपनी सारी उर्जा काम में लगाये और काम में अत्यधिक सफल होने की आदत बनाये. सफलता आपके कदम चुमने लगेंगी. इस दौरान विभिन्न छात्रों के सवालो का भी उन्होंने बखुबी जबाब दिया. मौके पर कालीबाग थाना की अवर निरीक्षक के अलावे सौरभ तिवारी, चिंतामणि पांडेय, अनिल कुमार राव समेत अन्य भी शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है