13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जाली भारतीय नोट के साथ नेपाली नागरिक गिरफ्तार

गुप्त सूचना पर एक बड़ी कार्रवाई के दौरान पुलिस ने 55,600 रुपये भारतीय जाली नोट के साथ एक अंतरराष्ट्रीय जाली नोट के सौदागर को गिरफ्तार किया है.

सिकटा. गुप्त सूचना पर एक बड़ी कार्रवाई के दौरान पुलिस ने 55,600 रुपये भारतीय जाली नोट के साथ एक अंतरराष्ट्रीय जाली नोट के सौदागर को गिरफ्तार किया है. यह कार्यवाई सीमावर्ती क्षेत्र के कंगली पुलिस ने कंगली स्थित कंगली हॉल्ट से करीब 200 मीटर उत्तर सैनिक रोड के पास से किया है. गिरफ्तार व्यक्ति लवकुश कुमार सिंह नेपाल बीरगंज के पर्सा जिला के मुरली गांव का रहनेवाला है. इसके पास से 500 रूपया का 100 तथा 200 रुपया का 28 भारतीय जाली नोट बरामद किया गया है. थानाध्यक्ष कफील अजहर ने बताया कि इसके पास से एक स्मार्टफोन भी जब्त गया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति नेपाल से जाली नोटों का खेप लेकर भारतीय क्षेत्र में घुसने वाला है. सूचना पर सक्रिय पुलिस ने इसे घर दबोचा. तलाशी के दौरान इसके पास से जाली नोट बरामद किया गया है. मामले में सुसंगत धाराओं के बीच प्राथमिकी दर्ज कर इसे जेल भेज दिया गया है. इसके बयान के आधार पर आगे की अनुसंधान शुरू कर दी गई है. थानाध्यक्ष ने बताया कि सीमा पर संदिग्ध गतिविधियों को देखकर गश्ती बढ़ा दी गई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें