छह किलो गांजा के साथ नेपाली नागरिक गिरफ्तार
सीमावर्ती क्षेत्र के कंगली पुलिस और सेनुवरिया एसएसबी के संयुक्त कार्यवाई में करीब 6 किलो नेपाली गांजा के साथ नेपाल पर्सा जिला के पोखरिया थानाक्षेत्र के बिरंची गांव निवासी श्रवण पटेल 30 को गिरफ्तार किया है.
सिकटा. सीमावर्ती क्षेत्र के कंगली पुलिस और सेनुवरिया एसएसबी के संयुक्त कार्यवाई में करीब 6 किलो नेपाली गांजा के साथ नेपाल पर्सा जिला के पोखरिया थानाक्षेत्र के बिरंची गांव निवासी श्रवण पटेल 30 को गिरफ्तार किया है. एसएसबी और पुलिस ने यह संयुक्त कार्यवाई सीमा स्तंभ संख्या 406/20 से चार सौ मीटर भारत के अंदर कठिया मठिया के समीप सिकटा-भेलाही सैनिक रोड पर नहरी पुल के पास से किया है. थानाध्यक्ष कफील अजहर ने बताया कि गश्ती के दौरान नेपाल की तरफ से आ रहे साइकिल सवार को रोककर पुलिस उसके सामानों की तलाशी ली. तलाशी के दौरान उसके पिट्ठू बैग से एक पैकेट में रखा पांच किलो आठ सौ अस्सी ग्राम गांजा बरामद किया गया. उसके बाद उसे तत्काल हिरासत में ले लिया गया. मामले में प्राथमिकी दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया. इस कार्यवाई में एसएसबी के उप निरीक्षक भवन सिंह भंडारी, कंगली थाना के पुअनि शोएब खान, सिपाही बिपिन कुमार, संजय साह, एसएसबी के मनीष कुमार, नरेंद्र, हरजीत सिंह शामिल रहे. थानाध्यक्ष श्री अजहर ने बताया कि सीमाई इलाकों में गश्ती तेज कर दी गई है. गैरकानूनी कार्य को बर्दाश्त नहीं की जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है