वीटीआर में लंबी नाक व अजीब थूथन वाले जीव को देख चौंके वैज्ञानिक

सांप की नई प्रजाति अहेतुल्ला लॉन्गिरोस्ट्रिस देख वैज्ञानिक डीएनए रिपोर्ट से रिसर्चर के बाद हो रही अध्ययन

By Prabhat Khabar News Desk | September 12, 2024 7:18 PM

हरनाटांड़. बिहार के इकलौते वाल्मीकि टाइगर रिजर्व जैव विविधता के मामले में रोज नई उपलब्धियां को अपने नाम दिन-प्रतिदिन कर रहा है. 990 वर्ग किलोमीटर में फैला जंगल में वास कर रहे कई दुर्लभ जीव हाल के दिनों में वीटीआर में देखे गए हैं. जिन पर शोध चल रहा है. वीटीआर के पास दो जीव वैज्ञानिक क्रमश: सौरभ वर्मा व सोहन पटेकर ने वन प्रक्षेत्रों में असाधारण रूप से लंबे थूथन वाले बेल सांप की एक नई प्रजाति की खोज की गयी है. इस नई खोजी गयी सांप की प्रजाति को तराई क्षेत्र सांप मृत में देखा था. शोधकर्ताओं ने सांप के डीएनए का परीक्षण किया और कुछ मिलानों की पहचान की. अनुवर्ती सर्वेक्षणों और गहन विश्लेषण ने पुष्टि की. उन्होंने एक नई प्रजाति की खोज की है. अहेतुल्ला लॉन्गिरोस्ट्रिस या लंबी थूथन वाला बेल सांप. शोध दल में जीशान मिर्जा, सोहम पट्टेकर, सौरभ वर्मा, ब्रायन स्टुअर्ट, जयदित्य पुरकायस्थ, प्रत्यूष महापात्र और हर्षित पटेल शामिल है. अध्ययन में कहा गया है कि 16 दिसंबर 2021 को वीटीआर के बाहरी इलाके के गोनौली गांव के समीप जंगल के किनारे एक मृत बेल सांप पाया गया. मौत का कारण पता नहीं चल सका. क्योंकि जानवर पर कोई बाहरी चोट नहीं थी. यह सांप जंगलों के साथ-साथ रिहायशी इलाकों में भी रहते हैं. इस सांप का लक्षण होता है कि यह अधिकांश पेड़ों पर रहते हैं. इसके पेट का कलर ऑरेंज या भूरा होता है. अधिकांशत: यह सांप हरा या ब्राउन कलर पाए जाते हैं. जो लंबी थूथन वाले बेल सांपों की लंबाई 4 फीट होती है. उनके सिर “त्रिकोणीय ” होते हैं जो बहुत लंबे थूथन में बदल जाते हैं, जो उनके सिर की लंबाई का लगभग 18 प्रतिशत हिस्सा लेते हैं. उन्होंने नई प्रजाति का नाम लैटिन शब्दों “लोंगस ” या “लंबा ” और “रोस्ट्रम ” या “थूथन ” के आधार पर रखा है. वीटीआर के फील्ड बायोलॉजिस्ट सौरव वर्मा ने बताया कि वीटीआर में हाल के दिनों में मिले इस सांप की प्रजाति मेघालय में भी मिली है. डीएनए रिपोर्ट में इसकी जानकारी मिलने के बाद इस पर अध्ययन चल रहा है. वहीं वाल्मीकि टाइगर रिजर्व के निदेशक डॉ. नेशामणि के ने बताया कि जंगल और आस-पास के गांवों में बेल सांप (अहेतुल्ला लॉन्गिरोस्ट्रिस) मिले हैं. वीटीआर में भी लंबी थूथन वाले बेल सांप की सूचना मिली है. उन्होंने कहा कि डीएनए नमूनों ने इसकी उपस्थिति की पुष्टि की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version