13.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

न्यू स्वदेशी सुगर मिल में गन्ना पेराई नया सत्र शुरू

सोमवार को न्यू स्वदेशी सुगर मिल्स में वर्ष 2024-25 के लिए गन्ना पेराई सत्र का शुभारंभ किया गया.

नारियल फोड़ डोंगा में गन्ना गिरा कार्यपालक अध्यक्ष व किसानों ने किया शुभारम्भ वैदिक मंत्रोच्चार के बीच हुआ वर्ष 2024-25 के पेराई सत्र का शुभांरभ नरकटियागंज . वैदिक मंत्रोच्चार व पूजा अर्चना के साथ ही सोमवार को न्यू स्वदेशी सुगर मिल्स में वर्ष 2024-25 के लिए गन्ना पेराई सत्र का शुभारंभ किया गया. सैकड़ों किसानों व गणमान्य लोगों की उपस्थित में कार्यपालक अध्यक्ष चन्द्रमोहन ने नारियल फोड़ा और डोंगा में गन्ना डाल सत्र का शुभारंभ किया. इससे पहले कार्यपालक अध्यक्ष ने मिल के प्रमुख संयत्रों व कार्यालयों में पूजा अर्चना की और गाड़ीवान चानकी निवासी वीर बहादुर पासवान, ट्रैकटर चालक मुशहरवा के मनोहर राम और जमहौली के भूपेंद्र महतो का स्वागत किया. कार्यपालक अध्यक्ष ने बताया कि इस सत्र में 1.20 करोड़ क्वींटल गन्ना पेराई का लक्ष्य रखा गया है. किसानो को किसी प्रकार की असुविधा नहीं हो कैलेंडर के हिसाब से चालान निर्गत किया जा रहा है. किसान गन्ने की खेती कर अर्थिक रूप से समृद्ध हो सके मिल की क्षमता भी बढ़ाई गयी है. अब मिल की पेराई क्षमता 80 हजार से बढ़ा कर एक लाख कर दी गयी है. इससे क्षेत्र के किसानों को बहुत लाभ मिलेगा. पराई सत्र के शुभारंभ अवसर पर सभापति रीना देवी, इओ उपेन्द्र कुमार सिन्हा, लौरिया प्रमुख शंभु तिवारी, प्रमुख प्रतिनिधि चंदन साह, सभापति प्रतिनिधि सत्यम श्रीवास्तव उपसभापति प्रतिनिधि संतोष राज किसान , विजय मणि तिवारी, राघवेन्द्र पाठक, गुलरेज अख्तर, प्रदीप दुबे, हेमेन्द्र तिवारी, चीनी मिल के अधिशाषी उपाध्यक्ष राजीव त्यागी, वी पी फायनेंस रत्नेश झा, चिकित्सा पदाधिकारी डा ए के सिंह वीपी गन्ना के एस ढाका, पी के गुप्ता, चीफ इंजीनियर चन्द्रप्रकाश श्रीवास्तव वीपी आईटी रजनीश सिंह, एचआरडी नवीन तिवारी, एस के झा, राजेश पांडेय, विपीन दुबे, मनोज मिश्र, बबलु सिंह, विनोद पांडेय, राजेश यादव, राकेश राठी, सत्येन्द्र पाठक, योगेन्द्र सिंह, विपीन मिश्र, संतोष सिंह, सत्येन्द्र राय, ऋषिपाल सिंह, समेत सभी संभागो के अधिकारी व कर्मी मौजूद रहे. स्टॉल से किसानों को दी गयी जानकारी मिल में पेराई सत्र के दौरान गन्ना विकास संभाग की ओर से सिंगल बड विधि से गन्ना उत्पादन को लेकर स्टॉल लगाया गया था. स्टॉल में मिल में पहुंचने वाले किसानो को सिंगल बड विधि से गन्ना रोपाई के बारे में जानकारी दी गयी. इसमें बीज की बचत, कम जमाव की समस्या से निजात, खेत में गन्नों की पर्याप्त संख्या, जड़ थमला (रूट बॉल) के कारण पौधों की मृत्यु दर लगभग नगण्य ,प्रति पौधा कल्लो व गन्नों की अधिक संख्या होने से अधिक उत्त्पादन एवम लाभ आदि के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी. यहां मिल के वैज्ञानिक पीके गुप्ता व राजेश यादव, राकेश राठी, संदीप मिश्रा आदि मौजूद रहे. ———

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें