निजी क्लिनिक में इलाज के दौरान नवजात की मौत, परिजनों ने किया जमकर हंगामा

नगर के बगहा बाजार स्थित एक निजी क्लीनिक में इलाज के दौरान 21 दिन के नवजात शिशु की मौत हो गई है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 11, 2025 8:45 PM
an image

बगहा. नगर के बगहा बाजार स्थित एक निजी क्लीनिक में इलाज के दौरान 21 दिन के नवजात शिशु की मौत हो गई है. मौत के बाद चिकित्सक एवं उसके कमी क्लीनिक छोड़कर फरार हो गए हैं . इधर परिजन चिकित्सक पर गलत इलाज के साथ दवा करने का आरोप लगाते हुए क्लीनिक पर जमकर हंगामा किया . हंगामा की सूचना पर पहुंची नगर थाने की पुलिस ने नवजात के परिजनों को काफी समझा बूझकर शव को अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया. घटना शनिवार की दोपहर करीब चार बजे की है. मामले में नगर थाना क्षेत्र के बरवा फार्म निवासी व नवजात के पिता गुड्डू बासफोर ने नगर थाने में लिखित आवेदन देकर चिकित्सक पर गलत दवा देने व गलत इलाज करने का आरोप लगाया है. थाने को दिये आवेदन में नवजात के पिता का कहना है कि वह शनिवार को अपने पत्नी को नवजात शिशु के साथ डॉक्टर के यहां इलाज के लिए आया था. इसी दौरान चिकित्सक के द्वारा कुछ गलत इंजेक्शन व दवा उसके बच्चों को दिया गया. जिससे बच्चे स्थिति बिगड़ गई और उसकी क्लीनिक पर ही मौत हो गई . जब इस बाबत परिजनों ने चिकित्सक से पूछताछ की तो चिकित्सक व उसके कंपाउंडर ने बच्चे के पिता के साथ मारपीट की एवं उसे जाति सूचक गाली भी दी. इस बावत नगर थानाध्यक्ष अनिल कुमार ने बताया कि एक निजी क्लीनिक पर नवजात की मौत की सूचना मिली है परिजनों के द्वारा आवेदन दिया गया है. क्लिनिक छोड़ चिकित्सक फरार हो गया है. पुलिस मामले की जात पड़ताल में जुटी हुई है. उन्होंने बताया कि जांच पड़ताल के बाद मामले में आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version