बेतिया. वर्ष 2011 से अपनी नियुक्ति की प्रतीक्षा करने वाले 2023 में बहाल होमगार्ड जवान आखिरकार प्रशिक्षण पाकर वापस आ गये हैं. नवनियुक्त होमगार्ड जवान वैशाली में 120 दिनों की ट्रेनिंग पूरा कर वापस लौटे हैं. मंगलवार को स्थानीय होमगार्ड कार्यालय में जिला समादेष्टा मनीष कुमार ने नवनियुक्त जवानों को अनुशासन का पाठ पढ़ाया. जिला समादेष्टा ने जवानों से कहा कि यह वर्दी कांटों का ताज है. हर परिस्थिति में वर्दी की लाज रखनी है. उन्होंने कहा कि आप पर समाज की सुरक्षा का जिम्मा है. आपके सेवा में स्वयंसेवक शब्द लगा है. ऐसे में आपके ऊपर समाजसेवा से लेकर समाज के विभिन्न वर्गों की सुरक्षा की भी जिम्मेवारी है. इस जिम्मेवारी को पूरी ईमानदारी से निर्वहन करना है. ड्यूटी के दौरान कई बार विपरीत परिस्थिति भी आ जाती है, लेकिन इससे घबराना नहीं है. उन्होंने कहा कि ट्रेनिंग के बाद आप लोग ड्यूटी पर जायेंगे. एकाग्रचित होकर ड्यूटी करें. ड्यूटी के दौरान फिजूल किसी से बातचीत नहीं करें. अनुशासन में रहें. ड्यूटी के दौरान ऐसा कोई काम नहीं करें कि आपके चरित्र या व्यवहार पर कोई उंगली उठा सके. जिला समादेष्टा ने नवनियुक्त जवानों को शुभकामनाएं दी. बता दें कि करीब 120 नये जवान नियुक्त किए गए हैं. इनमें से छह महिलाएं हैं. जवानों के कागजातों की जांच हो रही है. आधे से ज्यादा जवानों के कागजातों की जांच की जा चुकी है. कागजातों की जांच की प्रक्रिया पूरी होने के बाद इन्हें ड्यूटी पर भेजा जाएगा.
19 से काला बिल्ला लगायेंगे व पांच अगस्त को समाहरणालय पर धरना देंगे होमगार्ड जवान
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है