प्रशिक्षण कर वापस लौटे नवनियुक्त होमगार्ड जवान
वर्ष 2011 से अपनी नियुक्ति की प्रतीक्षा करने वाले 2023 में बहाल होमगार्ड जवान आखिरकार प्रशिक्षण पाकर वापस आ गये हैं.
बेतिया. वर्ष 2011 से अपनी नियुक्ति की प्रतीक्षा करने वाले 2023 में बहाल होमगार्ड जवान आखिरकार प्रशिक्षण पाकर वापस आ गये हैं. नवनियुक्त होमगार्ड जवान वैशाली में 120 दिनों की ट्रेनिंग पूरा कर वापस लौटे हैं. मंगलवार को स्थानीय होमगार्ड कार्यालय में जिला समादेष्टा मनीष कुमार ने नवनियुक्त जवानों को अनुशासन का पाठ पढ़ाया. जिला समादेष्टा ने जवानों से कहा कि यह वर्दी कांटों का ताज है. हर परिस्थिति में वर्दी की लाज रखनी है. उन्होंने कहा कि आप पर समाज की सुरक्षा का जिम्मा है. आपके सेवा में स्वयंसेवक शब्द लगा है. ऐसे में आपके ऊपर समाजसेवा से लेकर समाज के विभिन्न वर्गों की सुरक्षा की भी जिम्मेवारी है. इस जिम्मेवारी को पूरी ईमानदारी से निर्वहन करना है. ड्यूटी के दौरान कई बार विपरीत परिस्थिति भी आ जाती है, लेकिन इससे घबराना नहीं है. उन्होंने कहा कि ट्रेनिंग के बाद आप लोग ड्यूटी पर जायेंगे. एकाग्रचित होकर ड्यूटी करें. ड्यूटी के दौरान फिजूल किसी से बातचीत नहीं करें. अनुशासन में रहें. ड्यूटी के दौरान ऐसा कोई काम नहीं करें कि आपके चरित्र या व्यवहार पर कोई उंगली उठा सके. जिला समादेष्टा ने नवनियुक्त जवानों को शुभकामनाएं दी. बता दें कि करीब 120 नये जवान नियुक्त किए गए हैं. इनमें से छह महिलाएं हैं. जवानों के कागजातों की जांच हो रही है. आधे से ज्यादा जवानों के कागजातों की जांच की जा चुकी है. कागजातों की जांच की प्रक्रिया पूरी होने के बाद इन्हें ड्यूटी पर भेजा जाएगा.
19 से काला बिल्ला लगायेंगे व पांच अगस्त को समाहरणालय पर धरना देंगे होमगार्ड जवान
बेतिया. अपनी 21 सूत्री मांगों के समर्थन में होमगार्ड जवान आगामी 19 जुलाई से काला बिल्ला लगाकर काम करेंगे. जवान 23 जुलाई तक काला बिल्ला लगायेंगे. इसके बाद भी अगर सरकार उनकी मांगों को नहीं मानेगी तो पांच अगस्त को समाहरणालय पर प्रदर्शन करते हुए धरना देंगे. अगर इस पर भी बात नहीं बनी तो सारे जवान राइफल और गोली जमा कर देंगे. मंगलवार को होमगार्ड कार्यालय में बिहार रक्षा वाहिनी स्वयंसेवक संघ की बैठक में यह निर्णय लिया गया. अध्यक्षता करते संघ के जिलाध्यक्ष नितेश कुमार मिश्र ने कहा कि पटना में आयोजित केंद्रीय कमेटी की बैठक में होमगार्ड जवानों की समस्या उठाई गई. जिसमें हुए निर्णय के आलोक में मंगलवार को होमगार्ड जवानों की बैठक हुई. इसमें होमगार्ड जवानों को पेंशन, ग्रेच्युटी, स्वास्थ्य इंश्योरेंस जैसी सुविधाएं अभी तक नहीं मिल पाई है. होमगार्ड जवान पुलिस के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम करते हैं. हर परिस्थिति में जवानों ने मोर्चा संभाला है, लेकिन होमगार्ड जवानों को हमेशा उपेक्षा का शिकार होना पड़ रहा है. सरकार के समक्ष महंगाई के अनुरूप जवानों का वेतन बढ़ोतरी, रेगुलर ड्यूटी, भत्ता समेत 21 मांगे रखी गई हैं. सरकार अगर उनकी जायज मांगों को नहीं मानती है तो मजबूर होकर आंदोलन का रुख अख्तियार किया जाएगा. बैठक में आंदोलन की रणनीति पर चर्चा की गई. मौके पर संघ के सचिव सुबोध कुमार तिवारी, पूर्व जिलाध्यक्ष संजय कुमार राव, संजय कुमार ओझा, प्रकाश चंद्र राव, सुरेश झा आदि मौजूद रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है