नरकटियागंज. शिकारपुर थाना क्षेत्र के चक्की पकड़ी गांव में एक नवविवहिता की गला दबा कर हत्या कर दी गयी है. मृतक की पहचान चक्की पकड़ी वार्ड संख्या 4 निवासी मोहम्मद नौशाद की पत्नी करीमा खातून के रूप में की गई है. घटना की सूचना पर शिकारपुर थानाध्यक्ष अवनीश कुमार सिंह, अपर थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार सदल बल घटना स्थल पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेतिया भेज दिया. थानाध्यक्ष अवनीश कुमार ने बताया कि शव को कब्जे में ले लिया गया है. मामले की जांच पड़ताल की जा रही है. महिला के गले पर जख्मों के निशान है. उन्होंने बताया कि मृत महिला के ससुर को हिरासत में लिया गया है उससे पूछताछ की जा रही है. मामले की हर पहलू की जांच की जा रही है. इधर घटना की सूचना पर बंजरिया पूर्वी चंपारण के सिंधिया गुमटी के रहने वाले मृतक के परिजनों ने ससुराल वालों पर दहेज में पांच लाख रूपया नहीं देने को लेकर प्रताड़ित करने और हत्या कर देने को आरोप लगाया है. परिजनों का कहना है कि मंगलवार की रात करीमा खातून ने फोन कर बताया कि उसके साथ मारपीट की गयी है अगर वें लोग रूपया नहीं देंगे तो ये लोग उसे मार डालेंगे. शिकारपुर थाना पहुंचे मायके वालों ने बताया कि तीन माह पहले करीमा खातून की शादी हुई थी. घटना के संबंध में बताया जाता है कि बुधवार की सुबह मृत करीमा का शव फंदे से लटका हुआ मिला था. घटना की सूचना स्थानीय ग्रामीणों ने शिकारपुर पुलिस को दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है