Loading election data...

Bihar News: चेन्नई में डूबने से बेतिया के इंजीनियरिंग छात्र की मौत, समुद्र किनारे सेल्फी लेने के चक्कर में हुआ हादसा

Bihar News: चेन्नई में डूबने से बेतिया के इंजीनियरिंग छात्र की मौत हो गयी है. यह घटना समुद्र किनारे सेल्फी लेने के दौरान हुई है.

By Radheshyam Kushwaha | November 24, 2024 6:15 PM

Bihar News: चेन्नई में दोस्तों के साथ समुद्र में नहाने गये बेतिया स्थित लौरिया के बसवरिया देवराज निवासी खालीद महमूद हासमी (20) की डूबने से मौत हो गई है. खालीद चेन्नई के कोच्चि यूनिवर्सिटी में बीटेक पांचवे सेमेस्टर के छात्र था. ग्रामीणों की माने तो सेल्फी लेने के चक्कर में यह हादसा हुआ है. सेल्फी लेने के दौरान वह समुद्र के गहरे पानी में डूब गया. रविवार को उसका शव गांव पहुंचने पर कोहराम मच गया. नम आंखों के बीच परिवार ने बेटे को अंतिम विदाई दी. इस दौरान पूरे गांव में मातम का माहौल है.

कोच्चि यूनिवर्सिटी का छात्र था खालीद

परिजनों ने बताया कि बसवरिया देवराज वार्ड नौ निवासी शौकत इमाम के 20 वर्षीय पुत्र खालीद महमूद हासमी चेन्नई के कोच्चि यूनिवर्सिटी में इंजीनियरिंग के छात्र थे. गुरुवार को कालेज के साथियो के साथ वह समुद्र किनारे गया था. वहां नहाने के क्रम में खालीद डूब गया. शुक्रवार को चेन्नई प्रशासन के द्वारा गोताखोरों की सहायता से शव बरामद किया गया.

Also Read: UP से पंचकोसी मेला जाने के दौरान बक्सर में ऑटो पलटा, 11 श्रद्धालु घायल, एक की मौत

परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

शव का पोस्टमार्टम चेन्नई प्रशासन द्वारा कराकर शनिवार को परिजनों को सौंपा गया. रविवार को शव पटना एयरपोर्ट पर लाया गया. जहां से पैतृक गांव उसका शव पहुंचते ही गांव में कोहराम मच गया. खालीद दो भाई व दो बहनों में सबसे बड़ा था. गांव के मो सब्बीर उर्फ मुन्ना भाई ने बताया कि खालीद पढ़ने में होशियार एवं मिलनसार था.

Exit mobile version