टक्कर में नीलगाय व बाइक सवार की मौत
हादसे में बाइक चालक युवक एवं नीलगाय की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई.
लौरिया . लौरिया-बेतिया मुख्य मार्ग पर एनएच सात सौ सताइस बनकटवा मिडिल स्कूल के पास लौरिया से बेतिया की तरफ जा रहे बाइक से नीलगाय की टक्कर हो गयी. इस हादसे में बाइक चालक युवक एवं नीलगाय की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई. जबकि बाइक पर सवार दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल है. उसका इलाज जारी है. घटना की सूचना पर लौरिया पुलिस पहुंची तथा शव को पोस्टमार्टम के लिए जीएमसीएच बेतिया भेजवाने की प्रक्रिया में लगी है. वहीं मृत युवक की पहचान शनिचरी थाना के गोरा बेलवा गांव निवासी अबुलैश मियां के पच्चीस वर्षीय पुत्र नौशाद आलम के रूप में हुई है.घायल युवक की पहचान नइम मियां के पुत्र शमीम मियां के रूप में हुई है. पुलिस प्रशासन ने घटनास्थल पर बाइक एवं नीलगाय के शव को सड़क से हटाकर आवागमन बहाल किया. इधर मृत युवक के परिजनों में चित्कार मचा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है