13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जंगली जानवर के हमले से नीलगाय की मौत

स्थानीय प्रखंड स्थित बलुआ ठोरी पंचायत के मुजा टोला गांव के समीप सोमवार की रात जंगली जानवर के हमले से नीलगाय की मौत हो गई.

पिपरासी.स्थानीय प्रखंड स्थित बलुआ ठोरी पंचायत के मुजा टोला गांव के समीप सोमवार की रात जंगली जानवर के हमले से नीलगाय की मौत हो गई. मंगलवार को खेत जाते समय लोगों ने जब नील गाय के शव को देखा. तो इस बात की आशंका व्यक्त किया कि शायद बाघ ने हमला कर मार दिया है. स्थानीय ग्रामीण मुलायम यादव, रामधनी यादव, भुलई यादव, नागेंद्र यादव, हरे राम प्रसाद आदि ने बताया कि वाल्मीकि टाइगर रिजर्व से अकसर जंगली जानवर बलुआ पंचायत में आ जाते है. कारण कि जंगल से पंचायत तक आने में बीच में कहीं गांव नहीं होने के कारण जंगली जानवर भटक कर आ जाते है. उन लोगों ने बताया कि नील गाय के शरीर में जिस तरह से निशान है. उससे यही लग रहा है कि इसे बाघ ने शिकार बनाया होगा. ग्रामीणों ने बताया कि नील के शव को देखने के बाद लोग उस क्षेत्र में जाने से कतरा रहे है. वहीं मुखिया संतोष कुशवाहा ने बताया कि लोगों द्वारा इसकी सूचना उन्हें दी गई. उनके द्वारा लोगों को सचेत रहने की सलाह दी गई है. वही वन विभाग को इसकी सूचना दी गई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें