जंगल से भटककर पहुंचे नीलगाय को असामाजिक तत्वों ने की हत्या, वीडियो वायरल

स्थानीय थाना क्षेत्र के सिसवनिया गदियानी टोला में असामाजिक तत्वों द्वारा जंगल से भटककर रिहायशी क्षेत्र में पहुंचे नीलगाय का शिकार कर उसके मांस को आपस में बांटने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था.

By Prabhat Khabar News Desk | December 7, 2024 8:39 PM

बगहा/ ठकराहा. स्थानीय थाना क्षेत्र के सिसवनिया गदियानी टोला में असामाजिक तत्वों द्वारा जंगल से भटककर रिहायशी क्षेत्र में पहुंचे नीलगाय का शिकार कर उसके मांस को आपस में बांटने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था. वायरल वीडियो के आधार पर वन विभाग ने पूरी घटना की जांच की, जांच के बाद वन विभाग ने नौ लोगों के खिलाफ वन्य जीव संरक्षण अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कराई है. हालांकि प्रभात खबर इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है. बता दे कि वायरल वीडियो में साफ तौर पर दिख रहा है कि एक नीलगाय को शिकार करके उसके मांस को कुछ लोग आपस में बांट रहे हैं. यह वीडियो सोशल मीडिया पर फैलते ही वन विभाग की टीम सक्रिय हो गई और मामले की जांच शुरू की. बगहा रेंज के रेंजर सुनील कुमार ने बताया कि वीडियो के आधार पर गदियानी टोला के नौ लोगों को चिह्नित किया गया है. उन्होंने बताया कि वीडियो के आधार पर प्रभारी वनपाल कुंदन कुमार के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर लिया गया है. साथ ही अज्ञात आरोपियों की भी पहचान की जा रही हैं. रेंजर सुनील कुमार ने बताया कि चार तारीख को वायरल हुआ यह वीडियो वन विभाग को मिलने के बाद जांच की गई और घटना सत्य पाई गई. वन्य जीवों के शिकार के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.वन विभाग की सक्रियता और त्वरित कार्रवाई ने यह साबित कर दिया है कि इस तरह की अवैध गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version