बगहा अनुमंडलीय अस्पताल में डेढ़ माह में डेंगू के नौ मरीज मिले, दो रेफर

अनुमंडलीय अस्पताल में पिछले डेढ़ माह के भीतर नौ डेंगू के मरीजों का इलाज किया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | September 25, 2024 8:38 PM

बगहा. अनुमंडलीय अस्पताल में पिछले डेढ़ माह के भीतर नौ डेंगू के मरीजों का इलाज किया गया है. इसमें से सात मरीज ठीक हो गए हैं. दो मरीजों को स्थिति में सुधार नहीं होते देख जीएमसीएच बेतिया रेफर कर दिया गया है. उपाधीक्षक डाॅ एके तिवारी ने बताया कि अगस्त और सितंबर में नौ डेंगू मरीजों का इलाज अस्पताल में हुआ है. सभी मरीज बुखार से पीड़ित थे. जांच के क्रम में उनमें डेंगू के लक्षण मिले. सभी को दवा दी गई. इसमें सात मरीज स्वस्थ हो गए.लेकिन दो मरीजों का प्लेटलेट्स बहुत कम रहने के कारण उन्हें जीएमसीएच बेतिया रेफर किया गया. चूंकी अस्पताल में प्लेटलेट्स चढ़ाने की कोई व्यवस्था नहीं हैं. सभी मरीज अनुमंडल क्षेत्र के ही हैं. किसी का भी बाहर से आकर पीड़ित होने की सूचना नहीं है. डाॅ तिवारी ने बताया कि डेंगू के मरीजों के इलाज की समुचित व्यवस्था है. अस्पताल के इमरजेंसी कक्ष में मच्छरदानी एवं दवा के साथ पांच बेड का अतिरिक्त अस्पताल बनाया गया है. जो 24 घंटे कार्यरत है. इसके अलावे डेंगू जांच के किट की व्यवस्था भी है. सभी इलाज निशुल्क है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version