19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भितहा में आग लगने से नौ घर जले, दो बकरी सहित लाखों की संपत्ति हुई राख

स्थानीय थाना क्षेत्र के भितहा बीन टोली गांव में सोमवार को आग लगने से नौ घर जल कर राख हो गया.

भितहा. स्थानीय थाना क्षेत्र के भितहा बीन टोली गांव में सोमवार को आग लगने से नौ घर जल कर राख हो गया. वही इस अग्निकांड में दो बकरी सहित लाखों रुपये की संपत्ति जलकर खाक हो गया. थानाध्यक्ष राकेश कुमार द्वारा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच कर ग्रामीणों की सहयोग से किसी तरह आग पर काबू पाया गया. ग्रामीणों के अनुसार भितहा बीन टोली निवासी मकसूद अंसारी के घर में खाना बनाकर घर की महिलाएं खेत में काम करने गयी हुई थी. जबकि चूल्हे के पास रखे जलावन में अचानक आग लगने से आग की लपट चारों तरफ फैल गयी. वही आग की लपट देख ग्रामीणों द्वारा शोर किया गया और भितहा पुलिस को सूचना दी गयी. जहां पुलिस ने दमकल के साथ मौके पर पहुंच कर ग्रामीणों की सहयोग से आग पर काबू पा लिया. इस अग्निकांड में मकसूद अंसारी, हैदर अली, असलम, शमशाद अंसारी, पलटन हजाम, बिगू बैठा, सतन मिश्रा, रौनक देवान, जरुल्लाह हजाम का घर जल कर राख हो गया. वही घटना की सूचना मिलते ही राजस्व कर्मचारी दीपक कुमार मौके पर पहुंच अग्निपीड़ित परिवार की जांच किया. इधर सीओ मनोरंजन शुक्ला ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही राजस्व कर्मचारी को मौके पर भेजा गया है. सभी अग्निपीड़ित परिवार को सरकार से मिलने वाली सहायता राशि दिया जाएगा. जबकि मौके पर पहुंचे स्थानीय जनप्रतिनिधि अंसुमान पांडेय ने बताया कि अग्निपीड़ित परिवार को स्थानीय स्तर पर राशन एवं अन्य सामान उपलब्ध कराया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें