गन्ने की फसल को भारी नुकसान, नरकटियागंज में नौ हजार एकड़ फसल ढही

तीन दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश और तेज हवाओं ने गन्ने की फसलों को भारी नुकसान पहुंचाया है.

By Prabhat Khabar News Desk | September 28, 2024 9:54 PM

नरकटियागंज. तीन दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश और तेज हवाओं ने गन्ने की फसलों को भारी नुकसान पहुंचाया है. नरकटियागंज क्षेत्र में एक हजार से अधिक किसानों के खेतों में करीब 10 हजार एकड़ गन्ने की फसल ढह गयी है. लगातार हो रही बारिश और तेज हवाओं से किसानों में हाहाकार की स्थिति है. मठ मंझरिया के किसान भूपनारायाण यादव, सीतवापुर के अबुल हसन, इनरवा के विजय राज गिरि, बलुआ धनौजी के हृदयानारायण यादव पकड़ी के मधुसूदन दुबे, बैरटवा के लक्ष्मी साह, बलुआ रजीत बहादुर राय, परसा के रामप्रसाद यादव, अहमद मिया, सरोज यादव, गौनाहा के भगवत यादव, साहेब यादव, रामेश्वर यादव, ननकार के अरूण यादव, चेंगौना के विजय मणि तिवारी, महुअवा के अनवारूल मिया, मटियरिया के राजमणि तिवारी, जमुनिया के विनोद मिश्र, ताहिद खां, प्रभु पटेल, पुरैनिया के सुबोध महतो, रामनारायण महता, बरवा के रामाशीष महतो, हरसरी के विजय दुबे, कोइरगाव के मनमोहन मिश्र समेत तमाम किसानों ने बताया कि उन्होंने अपने खेतों में लगी गन्ने की फसलों की बंधाई करवाई थी लेकिन तेज हवा और मुसलाधार बारिश के के कारण फसलें ढह गयी है. इधर, चीनी मिल के कार्यपालक अध्यक्ष चन्द्रमोहन ने बताया कि लगातार हुई बारिश और हवाओं से गन्ने की फसलों का काफी नुकसान हुआ है. अधिशाषी उपाध्यक्ष राजीव कुमार त्यागी और कार्यपालक उपाध्यक्ष केएस ढाका, पी के गुप्ता के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया है. किसानों से मिल प्रबंधन लगातार संपर्क में है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version