बेतिया में परीक्षा के दौरान 9वीं की छात्रा बेहोश
बेतिया के मझौलिया प्रखंड के राजकीय उत्क्रमित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय महोद्दीपुर में परीक्षा देने के दौरान नौवी की छात्रा बुधवार को बेहोश हो गई.
मझौलिया. बेतिया के मझौलिया प्रखंड के राजकीय उत्क्रमित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय महोद्दीपुर में परीक्षा देने के दौरान नौवी की छात्रा बुधवार को बेहोश हो गई. प्रधानाध्यापक शंकर साह व प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी हफीजुल रहमान ने बताया कि छात्रा घर से खाना खाकर नहीं आई थी. परीक्षा दे रही थी. इस दौरान बेहोश हो गई है. नया नामांकन है. नाम याद नहीं है. उसे मुंह पर पानी का छिड़काव किया गया है. होश आने पर ओआरएस पिलाकर उसके घर भेज दिया गया है. उसके माता-पिता के द्वारा इलाज कराई जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है