गोली मार लूट की घटना के तीन दिनों बाद भी खुलासा नहीं
जिले के सिरिसिया थाना क्षेत्र के सिरिसिया में प्रॉपटी डीलर आदित्य तिवारी को गोली मारकर तीन लाख रुपया लूटने की घटना के तीन दिन बाद भी पुलिस खाली हाथ है.
बेतिया. जिले के सिरिसिया थाना क्षेत्र के सिरिसिया में प्रॉपटी डीलर आदित्य तिवारी को गोली मारकर तीन लाख रुपया लूटने की घटना के तीन दिन बाद भी पुलिस खाली हाथ है. इधर, सिरिसिया थानाध्यक्ष मदन कुमार मांझी ने बताया कि आदित्य तिवारी के बयान पर दो अज्ञात अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है. उन्होंने तीन लाख रुपये छीने जाने की बात कही है. अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई की जा रही है. आदित्य तिवारी ने दर्ज प्राथमिकी में जानकारी दी है कि छह सितंबर को करीब सवा छह बजे वे अपनी बुलेट बाइक से महावीरपुर जाने के लिए निकले थे. जैसे ही आजाद चौक के समीप स्थित सरस्वती विद्या मंदिर स्कूल के समीप पहुंचे, सामने से बाइक पर सवार काले रंग के गमछा से मुंह ढंके दो अपराधी आए. बाइक के पीछे बैठे अपराधी ने पिस्टल निकाल कर उन्हें निशाना बना गोली चला दिया, जो उनके दाहिने पैर में लगी. गोली लगने के बाद आदित्य तिवारी ने अपना मोबाइल फोन निकालकर घर पर फोन करना चाहा. तब तक दोनों अपराधी अपनी बाइक रोककर उनके पास आए और पिस्टल दिखाकर कंधे में टंगा काले रंग का बैग व मोबाइल फोन जबरदस्ती छीन लिया. बैग में तीन लाख रुपये थे. रुपये महावीरपुर के एक व्यक्ति को देना था. रुपये छीनने के बाद दोनों अपराधी अपनी बाइक लेकर सिरसिया की तरफ से भाग निकले.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है