पैक्स चुनाव को लेकर चौथे चरण का नामांकन शुरू- नामांकन को लेकर प्रखंड मुख्यालयों पर सुरक्षा व्यवस्था सख्त, समर्थकों के साथ पहुंच रहे हैं उम्मीदवार- 26 को पहले चरण का होगा मतदान, तैयारी पूरी

पैक्स चुनाव के चौथे चरण के लिए रविवार से जिले के गौनाहा, सिकटा, मैनाटांड, ठकराहां व बगहा दो के 56 पैक्सों के लिए नामांकन शुरू हो गया.

By Prabhat Khabar News Desk | November 17, 2024 10:11 PM
an image

सिकटा/गौनाहा/मैनाटांड़. पैक्स चुनाव के चौथे चरण के लिए रविवार से जिले के गौनाहा, सिकटा, मैनाटांड, ठकराहां व बगहा दो के 56 पैक्सों के लिए नामांकन शुरू हो गया. सिकटा में प्रखंड के 13 पैक्स के लिए नामांकन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. पहले दिन अध्यक्ष पद के लिए कुल 13 और कार्यकारणी के सदस्य के लिए 48 नामांकन पड़े. अध्यक्ष अपने समर्थकों के साथ पहुंचे थे. सिकटा प्रखंड मुख्यालय पर काफी गहमागहमी का माहौल रहा. भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच पहले दिन रविवार को नामांकन की प्रकिया शुरू की गई बीडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी अजीत कुमार रौशन ने बताया कि नामांकन के लिए तीन काउंटर बनाये गए हैं. प्रखंड में पैक्स का चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से निष्पक्ष और भयमुक्त वातावरण में चुनाव कराने के लिए सभी प्रशासनिक कार्यवाई पूरी कर ली गई है. चुनाव कार्य मे लगे कर्मियों को चुनावी प्रक्रिया में पूरी तरह पारदर्शिता बरतने के लिए निर्देशित किया गया है. गौनाहा प्रखंड के 11 पैक्सों में होने वाले चुनाव को लेकर पहले दिन प्रत्याशियों के नामांकन के लिए पैक्स वार तीन काउंटर अलग-अलग बनाए गये. जिस पर एक पर्यवेक्षक के अलावा पांच कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गई है. अध्यक्ष पद के लिए बेलसंडी पंचायत से चंद्रगम्भीरा साह, मटियरिया से रामजी साह सहित प्रखंड के कुल 11 अलग-अलग पंचायतों से सात अभ्यर्थियों ने सदस्य पद के लिए नामांकन का पर्चा भरा. बीडीओ शिव जन्म राम ने बनाया कि शांतिपूर्ण नामांकन हुआ. नामांकन की प्रक्रिया 19 नवंबर तक होगी. मैनाटांड में सुबह 10 बजते ही प्रखंड कार्यालय में समर्थकों और प्रत्याशियों की भीड़ पहुंचने लगी. अध्यक्ष पद के लिए पिराडी से कुमार बीरबल, नूतन देवी, पुरैनीया से मो अबरे आलम, बारवा से अवधेश कुमार, टोला चपरीया से फरीयाद आलम उर्फ राजू, मधूरी से शेख एमामूल, फरीयाद अहमद, सुखलही से सलहंत चौधरी, ललन प्रसाद कुशवाहा, लक्ष्मीपुर से शेषनाथ यादव ने नामांकन पर्चा भरा. बीडीओ दीपक राम ने बताया कि शांतिपूर्ण नामांकन हुआ. अभ्यार्थियों को कोई परेशानी नहीं हुई इसीलिए पुरुष और महिला के लिए अलग-अलग व्यवस्था की गई है.

———————

चनपटिया व योगापट्टी में दूसरे दिन भी उमडे रहे उम्मीद

चनपटिया/योगापट्टी: दूसरे दिन चनपटिया की विभिन्न पंचायतों के कुल 121 उम्मीदवारों ने नामांकन का पर्चा भरा. अध्यक्ष पद के लिये लालबाबू प्रसाद, ब्रजभूषण प्रसाद, विजय राव, संगीता देवी, सिधेश्वर राय, निर्भय राय, सुनील कुमार, रविन्द्र यादव समेत 24 ने नामांकन पत्र भरा. इन पैक्सो में सदस्य पद पर 97 प्रत्याशियों ने नामांकन किया. प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी प्रणव कुमार गिरी, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी स्निग्धा मानव एवं श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी लोकेश कुमार झा ने सभी पदों पर नामांकन पत्र लिया. योगापट्टी में दूसरे दिन रविवार को 19 अध्यक्ष एवं 77 सदस्य सहित कुल 96 अभ्यर्थियों ने अपना अपना नॉमिनेशन पत्र दाखिल किया है. अध्यक्ष पद के लिए पिपरिया पंचायत से संतोष कुमार, नौरंगिया पंचायत से सिलना शुक्ला, चौमुखा पंचायत से धर्मनाथ यादव, धनंजय कुमार पारस यादव, धनराजिया देवी, ढ़़ढ़वा से नंदिनी, देवी बलुआ भवानीपुर से ईश्वर दयाल यादव, खुटवनिया से विनोद यादव, मनोज यादव, संदीप यादव, अखिलेश यादव, मजरुल हक अंसारी, नवलपुर से अनिल कुमार शर्मा, अभिषेक कुमार राय, विनोद यादव, दिनेश यादव ने नॉमिनेशन दाखिल किया.

—————-

मझौलिया में अध्यक्ष के 117 व बैरिया में नामांकन

मझौलिया/बैरिया: पैक्स निर्वाचन में मझौलिया और बैरिया में अध्यक्ष पद और कार्यकारिणी सदस्यों के लिए नामांकन प्रक्रिया समाप्त हो गई. मझौलिया के प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी ने बताया कि 25 पैक्स के लिए के लिए होने वाले चुनाव के लिए अध्यक्ष पद के लिए 117 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया जिसमें 92 पुरुष प्रत्याशी और 25 महिला प्रत्याशी शामिल हैं. कार्यकारिणी सदस्यों के लिए कुल 407 प्रत्याशियों ने अपना अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया जिसमें 242 पुरुष प्रत्याशी तथा 165 महिला प्रत्याशी है उन्होंने जानकारी दिया कि चनायन बांध पैक्स का चुनाव बिहार राज्य निर्वाचन प्राधिकार द्वारा स्थगित कर दिया गया है जिसके कारण कल 25 पैक्स में ही चुनाव की प्रक्रिया होगी तथा कुल 57565 मतदाता अपने-अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. बैरिया बीडीओ कर्मजीत राम ने बताया कि अध्यक्ष पद के लिए 75 एवं प्रबंध समिति सदस्य के लिए 203 अभ्यर्थियों ने नमांकन दाखिल किया है. लौकरिया पंचायत से जयनाथ यादव, , बैरिया पंचायत से भगवती प्रसाद एवं फिरोज अहमद ने नामांकन दाखिल किया. भितहा पंचायत के पैक्स अध्यक्ष पद पर मात्र एक अभ्यर्थी जाकिर हुसैन ने पर्चा दाखिल किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version