19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीसरे चरण में चनपटिया, मधुबनी व योगापट्टी के 45 पैक्सों के लिए नामांकन शुरू

तृतीय चरण के पैक्स चुनाव के तहत शनिवार से चनपटिया, मधुबनी व योगापट्टी के 45 पैक्सों के लिए नामांकन शुरू हो गया.

चनपटिया/योगापट्टी. तृतीय चरण के पैक्स चुनाव के तहत शनिवार से चनपटिया, मधुबनी व योगापट्टी के 45 पैक्सों के लिए नामांकन शुरू हो गया. चनपटिया में पहले दिन विभिन्न पंचायतों के कुल 47 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र भरा. इनमें 28 पुरूष व 19 महिलाओं ने पर्चा भरा. नामांकन के प्रथम दिन अवरैया पंचायत से अध्थक्ष पद के लिये चंद्रभूषण तिवारी उर्फ कुंदन तिवारी, उत्तरी घोघा से रमेश कुमार, महनाकुली से गिरेंद्रनाथ तिवारी आदि सहित 10 लोगों ने अध्यक्ष पद के लिये नामांकन पत्र भरा. वहीं इन पैक्सो में सदस्य पद पर 37 प्रत्याशियों ने नामांकन किया. प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी प्रणव कुमार गिरी, अंचलाकारी कमलकान्त सिंह एवं श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी लोकेश कुमार झा ने सभी पदों पर नामांकन पत्र लिया. इसके लिए प्रखंड कार्यालय में चार काउंटर बनाए गए थे. प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी प्रणव कुमार गिरी ने बताया कि नामांकन के लिए आये सभी अभ्यर्थियों के कागजात का गहनता पूर्वक जांच किया गया. किसी भी तरह की त्रुटि सूधार के लिए हेल्प डेक्स बनाए गये थे. सुरक्षा के लिए स्थानीय थाना की पुलिस बल तैनात थी. योगापट्टी में 14 पंचायतों के लिए शुरू हुए नामांकन में पहले दिन अध्यक्ष पद पर दस व सदस्य पद के लिए 36 लोगों ने अपना-अपना नॉमिनेशन भरा. अध्यक्ष पद पर दोनवार पंचायत से राम इकबाल सिंह, बलुआ भवानीपुर पंचायत से गुलशन कुमार, कुमारी सविता देवी, अनिल कुमार यादव, सिसवा भूमिहार पंचायत से शांति देवी, बृजबाला तिवारी, सिसवा मंगलपुर पंचायत से अशोक चौधरी, नगीना यादव, भीकू मुखिया, बहुअरवा पंचायत से कलन्ती देवी ने अपना-अपना नामांकन पर्चा दाखिल. बीडीओ शशि भूषण कुमार ने 18 तक पर्चा दाखिल होगा.मौके पर सांख्यिकी पदाधिकारी रूपलाल मंडल रहे. ——— मझौलिया, बैरिया व पिपरासी ने स्क्रूटनी आज से मझौलिया: दूसरे चरण के पैक्स चुनाव को लेकर मझौरिया, बैरिया व पिपरासी में शनिवार को नामांकन प्रक्रिया पूरी कर ली गई. मझौलिया में अंतिम दिन अध्यक्ष पद के लिए नामांकन करने वालों में सेनवरिया से अशोक कुमार सिंह, अहवर कुड़िया से महताब आलम, मझौलिया से कृष्ण मोहन चौरसिया, परसा से प्रमोद ठाकुर, धोकराहा से मिथिलेश सिंह, लाल सरैया से तजिर मियां, रमपुरवा महनवा से युगल किशोर पांडे उर्फ लालटुन पांडे, शेख मझरिया से संजीत कुमार तिवारी, बहुअरवा से प्रभात लाल श्रीवास्तव, राजा भार से राकेश कुमार, एकबाल सहनी, डुमरी से संजीत कुमार राय, रतन माला से प्रदीप कुमार सिंह और मोहन कुंअर रामनगर बनकट से भोला साह तथा करमवा पैक्स से सुदर्शन प्रसाद कुशवाहा ने अध्यक्ष पद के लिए अपना-अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया. बीडीओ ने बताया कि 17 और 18 तारीख को संवीक्षा की जाएगी. लौरिया में रसीद कटना शुरू लौरिया: पैक्स चुनाव के लिए रसीद का कटना शुरू हो गया. शनिवार को प्रथम दिन पैक्स चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए कुल 24 एवं कार्यकारिणी सदस्य के लिए 26 रसीद कटा. बीडीओ संजीव कुमार ने बताया कि लौरिया में सत्रह पैक्सों के चुनाव पांचवें चरण में है. नामांकन 19 से 21 तक होगा. ————————– केसरिया में अध्यक्ष समेत चार पैक्सों के पांच सदस्यों का नामांकन रद्द नरकटियागंज. निर्वाची पदाधिकारी सह बीबीडीओ सूरज कुमार सिंह ने बताया कि केसरिया अध्यक्ष पद के लिए नामांकन करने वाले भोला साह का नामांकन रद्द कर दिया गया है. उनका नामांकन जिला सहकारिता पदाधिकारी द्वारा अयोग्य घोषित किये जाने पर किया गया है. वहीं सदस्य पद के लिए चमुआ में लाल देवी खातुन, कुकुरा से नत्थु साह, कुंडिलपुर में सीता देवी, केसरिया में बृजेश कुमार और मो युनुस को पैक्स डिफाल्टर व अन्य को जाति प्रमाण पत्र में गड़बड़ी के कारण उनका नामांकन रद्द किया गया है. निर्वाची पदिकारी ने बताया कि 18 को नाम वापसी होगी. इसके बाद ये तय होगा कि कहा कितने उम्मीदवार होंगे. स्क्रूटनी के दौरान कर्मी सुनील चौबे, विरेन्द्र कुमार सिंह आदि मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें