पैक्स चुनाव के प्रथम चरण का आज से नामांकन
26 नवंबर को प्रथम चरण के तहत होने वाले मतदान को लेकर सोमवार से नामांकन की प्रक्रिया शुरु हो जायेगी.
प्रथम चरण में 50 पैक्सों में 26 नवंबर को होगा मतदान बेतिया . जिले के 248 पैक्सों के चुनाव को स्वच्छ,शांतिपूर्ण व भयमुक्त कराने को लेकर जिला प्रशासन की ओर से तैयारी पूरी कर ली गई है. इन पैक्सों के लिए पांच चरण में मतदान होगा. 26 नवंबर को प्रथम चरण के तहत होने वाले मतदान को लेकर सोमवार से नामांकन की प्रक्रिया शुरु हो जायेगी, जो 13 नवंबर तक चलेगी.14 नवंबर को संवीक्षा की जायेगी. 15 नंबर तक नाम वापसी की प्रक्रिया होगी. उसके बाद अभ्यर्थियों को प्रतीक चिन्ह आवंटित कर दिया जायेगा. जानकारी के अनुसार समय से पारदर्शीपूर्ण मतदान कराने में किसी तरह की कमी या चूक नहीं हो, इसको लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम दिनेश कुमार राय के निर्देश पर विभिन्न कोषांगों का गठन किया गया है. साथ कोषांगों के प्रभारी पदाधिकारी भी बनाए गए हैं. कोषांगों में कार्मिक कोषांग, प्रशिक्षण कोषांग, वाहन कोषांग, सामग्री एवं मतपत्र कोषांग, निर्वाचन अपराध एवं निर्वाचन लेखा कोषांग, मीडिया कोषांग, विधि-व्यवस्था एवं आदर्श आचार संहिता कोषांग, प्रतिवेदन कोषांग, कम्युनिकेशन प्लान, जिला नियंत्रण कक्ष, हेल्पलाईन कोषांग, बज्रगृह एवं मतगणना कोषांग का गठन कर लिया गया है और यह कार्य भी करना शुरू कर दिया है. –
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है