पिपरासी. स्थानीय प्रखंड स्थित पिपरासी पंचायत के रिहायशी और दियारावर्ती क्षेत्र में बीते कुछ दिनों से तेंदुआ की चहलकदमी से आम जनजीवन प्रभावित हुआ है. इसको देखते हुए वन विभाग की टीम के साथ स्थानीय लोगों के सहयोग से एक तेंदुए का रेस्क्यू करने के उपरांत अभी जनजीवन सामान्य स्थिति में आ ही रहा था कि दूसरे तेंदुए की चहलकदमी ने लोगों के सामने नया समस्या खड़ा कर दिया है. मिली जानकारी के अनुसार बीते दिनों पिपरासी पंचायत के नोनिया टोला गांव के जिस स्थान पर पिंजरा लगाकर एक तेंदुए का रेस्क्यू किया गया उसी स्थान पर बीते दो दिनों से एक तेंदुआ आ रहा है. इसकी सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने तेंदुए का पग मार्क पहचाने के बाद उसके रेस्क्यू के लिए चहलकदमी के स्थानों पर चार ट्रैकिंग कैमरे लगाए. लेकिन तेंदुए का पता नहीं लगाया जा सका. कारण कि वन विभाग के तरफ से लगाए गए कैमरे की सेटिंग सही ढंग से नहीं होने के कारण शुक्रवार रात उसमें कुछ भी रिकॉर्ड नहीं हो सका. इस तरह पहले दिन वन विभाग द्वारा तेंदुए की ट्रैकिंग करने का प्रयास असफल रहा. इसको देखते हुए वन विभाग के तरफ शनिवार की रात को दोबारा ट्रैकिंग कैमरे लगाए जाएंगे. वहीं टाइगर ट्रैकर सर्वेंद्र यादव, लालसा यादव के साथ अन्य वनकर्मी कैंप करने के साथ तेंदुए के लोकेशन की तलाश में लगे हुए है. स्थानीय लोगों में इस बात की चर्चा है कि पहले रेस्क्यू कर वीटीआर में छोड़े गए तेंदुए का यह जोड़ीदार है, जो अपने साथी के तलाश में भटक रहा है. स्थानीय ग्रामीण भरत चौहान, बिंदा चौहान, बोधि पटेल, सुरेश चौहान आदि ने बताया कि रात में जब सब लोग खाना खाकर सो जा रहे है तब तेंदुआ उसी स्थान पर आकर बोल रहा है जहां पर पिंजरा लगा हुआ था. इस कारण लोगों में यह भय है कि कही साथी के तलाश में तेंदुआ रोषित होकर लोगों पर हमला न कर दे. इसी डर से लोग खेतों के तरफ जाने के साथ रात को घर से बाहर निकले से भी डर रहे है.
बोले रेंजर
वही रेंजर सुनील कुमार ने बताया कि जो चार कैमरे लगाए गए थे उसकी तकनीकी गड़बड़ी के कारण ट्रैकिंग नहीं हो पाया है. शनिवार को फिर लगाया जाएगा. ट्रैकिंग होते ही पिंजरा लगाकर रेस्क्यू किया जाएगा. फिलहाल शनिवार को दिन में उसके पग मार्क दियारा के तरफ मिले है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है