बगहा. मतदान कर्मी व पदाधिकारी के लिए वाहन उपलब्ध कराने को लेकर प्रशासनिक स्तर पर पहल शुरू कर दी गयी है. इसको लेकर प्रखंड बगहा दो की ओर से 240 वाहन मालिकों को नोटिस निर्गत किया गया है एवं उन्हें 21 मई तक हर हाल में प्रखंड मुख्यालय में अपने वाहन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है. इसको लेकर सोमवार को प्रखंड बगहा दो सभागार भवन में सहायक बीडीओ अभिनव कुमार ने वाहन कोषांग की कर्मियों के साथ बैठक की. उन्होंने कर्मियों से वाहन की उपलब्धता को लेकर जारी नोटिस तामिला की समीक्षा की. सहायक बीडीओ ने बताया कि प्रखंड में कुल 244 बूथ है. जिसमें 173 बूथ वाल्मीकिनगर विधानसभा क्षेत्र में एवं 71 बूथ बगहा विधानसभा क्षेत्र में है. ऐसे में सभी मतदान केंद्रों के लिए वाहन उपलब्ध हो इसको लेकर क्षेत्र के वाहन मालिकों को नोटिस निर्गत किया गया है. उन्होंने बताया कि 17 मई से प्रखंड प्रशासन की ओर से वाहनों की धर-पकड़ भी शुरू की जाएगी. ताकि मतदान केंद्रों तक मतदान कर्मियों को जाने में किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो एवं उन्हें वाहन की उपलब्धता हो सके. सहायक बीडीओ ने बताया ने कि मंगलपुर एसएसबी कैंप में वाहन कोषांग बनाया गया है. जहां वाहन मालिक अपने वाहन को जमा करेंगे. इसके अलावा उन्होंने वाहन कोषांग के कर्मियों को चुनाव तैयारी से जुड़े कई बिंदुओं पर जानकारी दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है