लोकसभा चुनाव को लेकर आज से कटेगा एनआर, 29 से शुरू होगा नामांकन
लोकसभा चुनाव के छठे चरण के मतदान के लिए अधिसूचना जारी होने में अब दो दिन शेष है. अधिसूचना 29 अप्रैल को जारी की जायेगी. अधिसूचना जारी होते हीं नामांकन की प्रक्रिया आरंभ हो जायेगी.
बेतिया. लोकसभा चुनाव के छठे चरण के मतदान के लिए अधिसूचना जारी होने में अब दो दिन शेष है. अधिसूचना 29 अप्रैल को जारी की जायेगी. अधिसूचना जारी होते हीं नामांकन की प्रक्रिया आरंभ हो जायेगी. नामांकन प्रक्रिया 29 अप्रैल से 6 मई तक अवकाश के दिन को छोड़कर स्वीकार किये जायेंगे. वाल्मीकिनगर के लिए अपर समाहर्ता राजीव कुमार सिंह का कार्यालय कक्ष नामांकन के लिए तय किया गया है. वहीं प.चंपारण लोकसभा क्षेत्र के लिए जिलाधिकारी का कार्यालय कक्ष सुनिश्चित हुआ है. नामांकन के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम किये गये हैं. नामांकन कक्ष में सिर्फ उम्मीदवार, उनके प्रस्तावक व सर्मथक अर्थात तीन लोग हीं जा सकेंगे. वहीं समाहरणालय के मुख्य द्वार से हीं किसी अन्य सर्मथकों के प्रवेश की अनुमति नहीं रहेगी. जिलाधिकारी की ओर से इस आशय का आदेश जारी कर दिया गया है. बताया गया कि लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन करनेवाले अभ्यर्थियों के लिए शनिवार से एनआर काटा जायेगा. नाजीर रसीद कटाने के बाद हीं अभ्यर्थियों को नामांकन का सेट उपलब्ध कराया जायेगा. जिसके सभी कॉलमों को भरकर शपथ पत्र के साथ अभ्यर्थी या उनके प्रस्तावक नामांकन पत्र दाखिल करेंगे. जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी लालबहादुर राय ने बताया कि सामान्य वर्ग के लिए नामांकन शुल्क 25 हजार निर्धारित है. जबकि अनुसूचित जाति जनजाति के आवेदक के लिए 12 हजार 500 की शुल्क निर्धारित की गयी है. नामांकन फार्म प्राप्त करनेवाले अभ्यर्थियों को अपने साथ पहचान पत्र भी लाना होगा. बनाया जा रहा हेल्प डेस्क: नामांकन के लिए आनेवाले अभ्यर्थियों के सुविधा प्रदान करने के लिए समाहरणालय में अलग अलग लोकसभा वार हेल्प डेस्क का निर्माण किया जा रहा है. यहां अधिकारियों की तैनाती की गयी है. अधिकारी अपने सहयोगी कर्मियों के साथ नामांकन के लिए आनेवाले अभ्यर्थियों के नामांकन पत्रों की जांच करेंगे. यदि किसी प्रकार की त्रुटि है तो उन्हें चेक लिस्ट दी जायेगी. निर्धारित समय सीमा के भीतर यदि वे चेक लिस्ट के अनुसार नामांकन पत्रों में कमी पायी गयी कागजातों या कॉलमों को पूरा नहीं करते हैं तो उनके नामांकन पत्र रद्द भी किये जा सकते हैं. नामांकन के दौरान वीडियोग्राफी: नामांकन के लिए आनेवाले अभ्यर्थियों के गतिविधियों पर नजर रखने के लिए समाहरणालय के गेट से नामांकन कक्ष तक वीडियोग्राफी करायी जायेगी. इसके लिए अलग अलग जगहों पर वीडियोग्राफर की तैनाती का निर्देश जारी किया गया है. वीडियोग्राफर भीड़ से लेकर नामांकन प्रक्रिया की भी वीडियोग्राफी करेंगे. कागजात तैयार करने में जुटे संभावित उम्मीदवार: इधर वाल्मीकिनगर एवं प. चंपारण लोकसभा क्षेत्र से नामांकन दाखिल करनेवाले संभावित उम्मीदवार अपने कागजातों को तैयार करने में जुट गये है. इसमें शपथ पत्र, फोटो, आधार कार्ड, वोटर आईकार्ड, निवास, जाति प्रमाण पत्र, वोटर लिस्ट की सर्टिफायड कॉपी आदि शामिल है. उम्मीदवारों को नामांकन पत्र में अपनी एवं अपने आश्रित के चल अचल संपत्ति का ब्योरा भी दाखिल करना है. यहां तक कि लाइसेंसी हथियारों की संख्या यदि आपराधिक मामला दर्ज है तो उसका ब्योरा भी दाखिल करना है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है