बेतिया. नगर निगम की महापौर गरिमा देवी सिकारिया ने कहा कि अगले माह से ही संपूर्ण नगर निगम के विभिन्न वार्डों के कमर्शियल क्षेत्र में दिन के बाद रात में भी दूसरे शिफ्ट की सफाई होगी. उन्होंने कहा कि विभिन्न वार्डों के कमर्शियल क्षेत्र में साफ सफाई व्यवस्था में मानक गुणवत्ता नहीं होने को लेकर यह आदेश जारी किया गया है. वे शुक्रवार को पूरे दिन के साथ देर शाम तक चले सफाई मजदूरों का भौतिक सत्यापन जांच के मौके पर बोल रहीं थी. देर शाम तक चले सत्यापन कार्य के मौके पर श्रीमती सिकारिया ने कहा कि नगर निगम क्षेत्र की सफाई व्यवस्था में और सुधार आवश्यक है. इसके लिए उन्होंने नगर निगम कार्यालय के घारी पर तैनात करीब पौने दो सौ महिला पुरुष सफाई मजदूरों के लिए ड्यूटी रोस्टर तैयार कर के नए सिरे से साफ सफाई का कार्य बांटने का आदेश जारी किया. इसके साथ ही श्रीमती सिकारिया ने कहा कि वार्ड जमादार के अतिरिक्त सफाई निरीक्षक और जोनल प्रवेक्षक भी साफ सफाई की नियमित निगरानी और जांच करते रहने के निर्देश दिए गए हैं. मौके पर सशक्त स्थाई समिति के सदस्य, उपनगर आयुक्त एवं सभी अधिकारी और कर्मचारी आदि मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है