लौरिया. जनहित एवं नगर पंचायत के लोगों की परेशानी देखते हुए मुख्य पार्षद सीता देवी, उपमुख्य पार्षद किशोरी देवी एवं इओ दिनेश पुरी ने संयुक्त रूप से बताया कि नगर पंचायत लौरिया में वित्तीय वर्ष 23-24 एवं 24-25 का यानी दो साल की ही होल्डिंग टैक्स की वसूली होगी. इस संबंध में संबंधित एजेंसी को निर्देश दे दिए गए हैं. नगर पंचायत लौरिया के अस्तित्व में आने के बाद नगर पंचायत लौरिया के राजस्व वसूली के लिए होल्डिंग टैक्स की वसूली शुरू हो गई थी, इस दौरान एजेंसी चार वित्तीय वर्ष का जोड़ कर वसूली कर रही थी. मुख्य पार्षद, उपमुख्य पार्षद व इओ ने बताया कि संबंधित ऐजेंसी के निदेशक शैलेश कुमार को दो साल की ही वसूली करने ने का निर्देश दिया गया है.
इस संबंध इओ दिनेश पुरी ने बताया कि नगर पंचायत लौरिया के होल्डिंग टैक्स वसूली की जिम्मेदारी मल्लिका अर्जुन इंफ्रास्ट्रक्चर प्रा लिमिटेड बेतिया को सौंपी गई है. अब नगर पंचायत लौरिया के नगर वासियों को अपने मकान व आवासीय जमीन की होल्डिंग टैक्स देने होंगे. सभी प्रकार के मकानों का टैक्स का निर्धारित राशि तय किया गया है. जिनमें प्रधान सड़क, मुख्य सड़क एवं अन्य सड़क के दर अलग-अलग निर्धारित है. मुख्य पार्षद ने कहा नगर पंचायत लौरिया के सर्वांगीण विकास में होल्डिंग टैक्स से वसूली से नगर पंचायत लौरिया के राजस्व में वृद्धि होगी. जिससे क्षेत्र का विकास होगा. वहीं उपमुख्य पार्षद ने भी शहर वासीयों से होल्डिंग टैक्स ससमय जमा करने की अपील की. वहीं संबंधित एजेंसी के प्रोजेक्ट मैनेजर आदर्श भारद्वाज ने नगर पंचायत लौरिया के होल्डिंग टैक्स कितना निर्धारित है. इस विषय पर विस्तृत प्रकाश डाला. मौके पर पूर्व मुखिया संजय कुमार, पूर्व पैक्स अध्यक्ष धीरज कुमार सिंह उर्फ लड्डू सिंह, वार्ड पार्षद पप्पू मिश्रा, लालबाबू राम, बद्री यादव, रोहित कुमार सिंह, अमित वर्मा, सैयद तनवीर हैदर, वीरेन्द्र राय, मनु कुमार, राहुल पासवान, मोहफिल मियां, धनंजय कुमार सहित टैक्स कलेक्टर अतुल तिवारी, अंकित उपाध्याय, हर्षित कुमार, अनंत कुमार सहित नगर पंचायत के कर्मचारी उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है