इंटर में पढ़ रहे विद्यार्थियों की अब शिक्षा विभाग लेगा मासिक परीक्षा
इसके साथ ही 6 जून तक परीक्षा का रिजल्ट जारी करने का भी निर्देश दिया गया है. इंटर की मासिक परीक्षा दो पाली में दी जाएगी.
बेतिया. इंटर में पढ़ाई कर रहे छात्र-छात्राओं की अब शिक्षा विभाग द्वारा मासिक परीक्षा ली जाएगी. इसकी तैयारी विभाग में शुरू कर दी है. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के परीक्षा नियंत्रक ने इसे लेकर जिला शिक्षा पदाधिकारी को पत्र जारी किया है. इसके अनुसार प्लस टू विद्यालय में 21 मई से लेकर 3 जून तक 12 वीं कक्षा के छात्र-छात्राओं की मासिक परीक्षा ली जाएगी. उन्होंने कहा कि 12 वीं तक के छात्र-छात्राओं को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिले इसका मूल्यांकन बराबर होता रहे इसके लिए परीक्षा का होना आवश्यक है. मासिक परीक्षा के सैद्धांतिक विषयों के लिए गोपनीय एजेंसी द्वारा जिला शिक्षा कार्यालय में प्रश्न पत्र भेजा गया है. जिसे जिला शिक्षा कार्यालय द्वारा प्लस टू विद्यालय के प्रधान को अथवा उनके प्रतिनिधियों को दे दिया जाएगा. इसके साथ ही यह निर्देश भी दिया जाएगा कि इन सामग्रियों की गोपनीयता भंग नहीं हो. इसके साथ ही 6 जून तक परीक्षा का रिजल्ट जारी करने का भी निर्देश दिया गया है. इंटर की मासिक परीक्षा दो पाली में दी जाएगी. जिसमें 21 मई को पहली पाली में फिजिक्स, एंटर प्रेन्योरशिप और दर्शन शास्त्र की परीक्षा होगी. दूसरी पाली में केमिस्ट्री अकाउंटेंसी और पॉलिटिकल साइंस की परीक्षा होगी. 22 मई को पहली पाली में गणित और दूसरी पाली में जीव विज्ञान, बिजनेस स्टडी और भूगोल 27 मई को पहली पाली में अंग्रेजी और दूसरी पाली में हिंदी की परीक्षा होगी. 28 को पहली पाली में द्वितीय भारतीय भाषा और दूसरी पाली में साइकोलॉजी की परीक्षा होगी. 29 को पहली पाली में एग्रीकल्चर और अर्थशास्त्र व दूसरी पाली में समाजशास्त्र की परीक्षा होगी.30 को पहली पाली में इतिहास और दूसरी पाली में संस्कृत की परीक्षा होगी. वही 3 जून को पाली पाली में होम साइंस की परीक्षा होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है