26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब हर शनिवार को जनता का दरबार लगाएंगे डीपीओ और जिला शिक्षा पदाधिकारी

शिक्षा विभाग के द्वारा अब एक बार फिर जनता दरबार शुरू की जा रही है. इसे शिक्षक व जन संवाद के नाम से शुरू किया जाएगा.

बेतिया. शिक्षा विभाग के द्वारा अब एक बार फिर जनता दरबार शुरू की जा रही है. इसे शिक्षक व जन संवाद के नाम से शुरू किया जाएगा. जिसमें शिक्षक-शिक्षिकाओं के साथ साथ आम नागरिकों व छात्र छात्राओं की समस्याएं भी सुनी जाएंगी और उनका निराकरण किया जाएगा. विभाग के नए अपर मुख्य सचिव डॉ. एस. सिद्धार्थ ने इस दिशा में पहल करते हुए पिछले दिनों पूरे राज्य में पंचायत, प्रखंड व जिलास्तर पर सभी शिक्षकों व आम जनता की शिकायतों को सुनकर उसका त्वरित निष्पादन करने का निर्देश जारी किया है. इसका निपटारा स्कूलों में आयोजित अभिभावक संगोष्ठी में होगा. इसके साथ ही अब जिलास्तर पर भी शिक्षा विभाग की ओर से जनता दरबार के आयोजन की कवायद शुरू कर दी गई है. जिला शिक्षा पदाधिकारी ने इसको लेकर निर्देश जारी किया है. जिसमें प्रत्येक सप्ताह शनिवार के दिन जिला शिक्षा भवन में जनता दरबार का समय निर्धारित किया गया है. हालांकि पूर्व में भी विभाग की ओर से ऐसी पहल हो चुकी है. जनता दरबार शुरू में तो ठीक-ठाक चला लेकिन फिर उसमें खानापूर्ति होने लगी.बाद में विभाग स्तर से उसको बंद कर दिया गया था. 22 जून से होगी शुरुआत अपर मुख्य सचिव के स्तर से जारी आदेश के अनुसार जिलास्तर पर शिक्षक व जन संवाद की शुरुआत अगले शनिवार यानी 22 जून को पड़ने वाले शनिवार से की जाएगी. इसमें शिक्षकों व आम नागरिकों के लिए अलग-अलग समय निर्धारित किया गया है. शिक्षा भवन में आयोजित होने वाले इस जनता दरबार में प्रत्येक शनिवार को शिक्षक- शिक्षिका दोपहर 2 से 3.30 बजे तक अपनी शिकायत व समस्याएं रख सकेंगे. वहीं आम नागरिक शिक्षा विभाग से संबंधित अपनी समस्याएं, सुझाव व शिकायत प्रत्येक शनिवार को दोपहर 3.30 बजे से शाम 5 बजे तक रखेंगे. जिला शिक्षा अधिकारी रजनीकांत प्रवीण ने इसके लिए कार्यालय अधीक्षक राजेश कुमार पाण्डेय को शिक्षक व जन संवाद की तैयारी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है. इसके लिए अलग-अलग पंजी संधारित की जाएगी.कार्यालय अधीक्षक संवाद कार्यक्रम में प्राप्त शिकायतों का संबंधित पदाधिकारी व कर्मी से समन्वय स्थापित कर त्वरित निष्पादन सुनिश्चित करायेंगे. डीईओ श्री प्रवीण ने सभी जिला कार्यक्रम पदाधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे जनता दरबार के क्रम में स्वयं उपस्थित रहकर प्राप्त शिकायतों के त्वरित निष्पादन की दिशा में कार्रवाई सुनिश्चित करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें