24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क, बिजली व पानी के लिए अब एक ही जगह कंप्लेन

बेतिया : जिलेवासियों को अब सड़क, बिजली पानी के लिए अलग अलग शिकायत के लिए दौड़ नहीं लगानी होगी. बल्कि समाहरणालय स्थित जिलास्तरीय एकीकृत कमांड एंड कंट्रोल रुम से जारी टेलीफोन नंबर या वाट्सएप नंबर पर जानकारी देकर कोई भी व्यक्ति समस्या की सूचना दे सकता है.

बेतिया : जिलेवासियों को अब सड़क, बिजली पानी के लिए अलग अलग शिकायत के लिए दौड़ नहीं लगानी होगी. बल्कि समाहरणालय स्थित जिलास्तरीय एकीकृत कमांड एंड कंट्रोल रुम से जारी टेलीफोन नंबर या वाट्सएप नंबर पर जानकारी देकर कोई भी व्यक्ति समस्या की सूचना दे सकता है. जिलाधिकारी कुंदन कुमार ने सड़क को जिले का लाइफ लाइन बताते हुए इसे हर हाल में दुरुस्त रखने की बात कही.

वे मंगलवार को समाहरणालय के सभाकक्ष में विद्युत, पीएचइडी, आरडब्ल्यूडी, आरसीडी के कार्यपालक अभियंताओं के साथ समीक्षा बैठक कर रहे थे. उन्होंने कहा कि सड़क पर ही विकास एवं लोगों का जीवन स्तर निर्भर करता है कि इसलिए इसे उच्च प्राथमिकता देने को कहा. इस दौरान सड़कों की स्थिति एवं उसकी मरम्मत कराने में संबंधित विभाग की पहल को सूक्ष्मता से देखी.

इसमें संतोषजनक कार्य नहीं करने वाले आरडब्ल्यूडी नरकटियागंज के कार्यपालक अभियंता को फटकार भी लगाई. उन्होंने ग्रामीण कार्य विभाग के अभियंताओं को सड़क का नियमित रूप से भ्रमण करने को कहा एवं इस पर आ रही समस्याओं के निदान पर जोर दिया. जिलाधिकारी ने सड़क, बिजली व पीएचइडी से आ रही शिकायतों के निष्पादन के लिए कार्यशील जिला स्तरीय एकीकृत कमांड एंड कंट्रोम रूम को और अधिक सक्रिय कराने का निर्देश दिया.

यहां आ रही शिकायतों को लॉग बुक में इंट्री करने एवं इसके शीघ्र निष्पादन का निर्देश दिया. इससे जुड़ी साप्ताहिक रिपोर्ट को बनाने की जिम्मेवारी प्रभारी पदाधिकारी को दी गई. साथ ही इसे डीडीसी एवं विशेष कार्य पदाधिकारी को देने की बात बतायी गयी. जिलाधिकारी ने इस कार्य की पाक्षिक समीक्षा करने के लिए डीडीसी को निर्देश दिया. मौके पर सहायक समाहर्ता कुमार अनुराग, डीडीसी रविंद्र नाथ प्रसाद सिंह, विशेष कार्य पदाधिकारी बैद्यनाथ प्रसाद सहित विभिन्न विभागों के कार्यपालक अभियंता मौजूद रहे.

posted by ashish jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें