13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

क्षमता परीक्षा उत्तीर्ण 6,578 शिक्षक-शिक्षिकाओं की अब 15 तक पोस्टिंग, बनेंगे राज्यकर्मी

सक्षमता परीक्षा उत्तीर्ण शिक्षक शिक्षिकाओं की अब 15 जून तक नई पोस्टिंग होगी.

बेतिया . सक्षमता परीक्षा उत्तीर्ण शिक्षक शिक्षिकाओं की अब 15 जून तक नई पोस्टिंग होगी. पहले इसकी तिथि विभागीय तौर पर छह जून निर्धारित की गई थी. यहां उल्लेखनीय है कि मई माह के अंतिम सप्ताह में ही नए पोस्टिंग की प्रक्रिया शुरू की गई थी. जिसके अनुसार छह जून 2024 को ही जिला से सक्षमता परीक्षा पास हो चुके कुल 6,578 शिक्षक शिक्षिकाओं की विशिष्ट शिक्षक के रूप में फ्रेश पोस्टिंग होना तय किया गया था, लेकिन आदर्श चुनाव आचार संहिता का प्रभाव और विभागीय अपर मुख्य सचिव के बदल जाने से पोस्टिंग प्रक्रिया निर्धारित तिथि तक पूरी नहीं हो पाई है. जिला शिक्षा कार्यालय के जानकर सूत्रों ने बताया कि विभाग के नए अपर मुख्य सचिव डॉएस सिद्धार्थ के स्तर पर इसके लिए विचारण जारी है.घोषित प्रक्रिया के तहत सक्षमता परीक्षा उत्तीर्ण नियोजित शिक्षक शिक्षिकाओं को सरकार नये सिरे से नियुक्ति-पत्र देगी. सरकार से मिलनेवाले नियुक्ति-पत्र में उनका पद नाम ही नहीं बल्कि सेवा शर्तें भी बदल जायेंगी. जून माह में ही काउंसिलिंग के बाद इन शिक्षकों को नये स्कूलों में पदस्थापित किया जाना है. नये स्कूल में योगदान देने के साथ ही वे सभी विशिष्ट शिक्षक शिक्षिका कहलाएंगे.ऐसे में इनको नये सिरे से नियुक्ति पत्र भी दिया जाएगा. शिक्षा विभाग इसकी तैयारी में जुट गया है.प्राप्त जानकारी के अनुसार शीघ्र ही नियोजित शिक्षकों की काउंसिलिंग के लिए दिशा-निर्देश जारी किया जाएगा.पूरी संभावना है कि आगामी 15 जून तक सक्षमता परीक्षा उत्तीर्ण शिक्षकों की काउंसिलिंग शुरू करा दी जाएगी. उसके अगले दस दिनों के अंदर सबकी काउंसिलिंग सबंधित जिलों में ही करायी जाएगी. विभाग का लक्ष्य है कि 30 जून तक सभी इच्छुक शिक्षकों का पदस्थापन उनके आवंटित जिले के किसी स्कूल में करा दिया जाय. जिला में 349 कम हो जाएगी शिक्षकों की संख्या विशिष्ट शिक्षक बनकर राज्यकर्मी के तौर पर नई पोस्टिंग के बाद जिले में शिक्षक शिक्षिकाओं की संख्या में 349 की कमी आयेगी. इसको स्पष्ट करते हुए जिला शिक्षा कार्यालय के जानकर सूत्रों ने बताया कि कुल 6578 सक्षमता परीक्षा उत्तीर्ण नियोजित शिक्षक शिक्षिकाओं में से कुल 5875 इस जिला में दुबारा पोस्टिंग के लिए सूचीबद्ध हैं. जबकि 703 ने अपनी च्वाइस अन्य जिलों में पोस्टिंग की दी है. वहीं इसके विपरित अन्य जिलों में नियोजित मात्र 354 ने ही पश्चिम चंपारण जिला में अपनी पोस्टिंग करने का अनुरोध किया है. इस प्रकार जिला से 703 के चले जाने और उसके विरुद्ध मात्र 354 के ही जिला में पोस्टिंग के लिए इच्छुक शिक्षक शिक्षिकाओं के कारण जिला में 354 की संख्या कम हो जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें