अब नरकटियागंज मेन रोड की चौड़ाई होगी 60 फीट, मिलेगी सुविधा, टूटेंगे अतिक्रमण कर बनाये गये मकान
नगर परिषद क्षेत्र में आरओबी से लेकर पकड़ी ढाला तक होकर गुजरने वाली बेतिया नरकटियागंज सहोदरा स्टेट हाईवे सड़क की चौड़ाई 60 फीट होगी.
नरकटियागंज. नगर परिषद क्षेत्र में आरओबी से लेकर पकड़ी ढाला तक होकर गुजरने वाली बेतिया नरकटियागंज सहोदरा स्टेट हाईवे सड़क की चौड़ाई 60 फीट होगी. भारत माला परियोजना के तहत बनने वाली इस सड़क के निर्माण के बाद जहां नगर के मेन रोड आरओबी से पकड़ी ढाला तक जाम लगने की समस्या का समाधान होगा. वही सड़क निर्माण के बाद लोग तेजी के साथ फर्राटे भर सकेंगे. नक्शा के अनुसार उक्त सड़क की चौड़ाई आरओबी से लेकर पकड़ी ढाला तक करीब 80 से 90 फीट है. वर्तमान में सड़क 15 से 20 फीट तक सिमट गयी है. सड़क का निर्माण बिहार स्टेट रोड डेवलपमेंट कारपोरेशन लिमिटेड (बीएसआरडरसी) करा रही है. सितबंर 2023 में शुरू हुए निर्माण कार्य में अब तक सड़क निर्माण कार्य विभिन्न चरणो में शुरू होकर एसएसबी कैंप के समीप तक पहुंच गया है. अब आरओबी से लेकर पकड़ी ढाला तक निर्माण कार्य होना है. सड़क निर्माण को लेकर मेन रोड में विभाग के अधिकारियों व अभियंताओं का आना लगातार जारी है. वही विभाग की ओर से पैमाईश भी की गयी है.
नगर परिषद प्रशासन ने बीएसआरडीसी को भेजा पत्र
सड़क निर्माण के दौरान नगर परिषद क्षेत्र में अतिक्रमण को लेकर किसी प्रकार की अड़चन नहीं हो नप प्रशासन ने ( बीएसआरडीसी ) बिहार स्टेट रोड डेवलपमेंट कारपोरेशन लिमिटेड के अधिकारियों को पत्र भेज कर सड़क की चौड़ाई के बार में जानकारी मांगी है. नगर कार्यपालक पदाधिकारी उपेन्द्र कुमार सिन्हा ने बताया कि बीएसआरडीसी द्वारा मौखिक रूप से यह जानकारी दी गयी है कि नप क्षेत्र में भारत माला परियोजना के तहत बनने वाली सड़क की चौड़ाई करीब 20 मीटर होगी. हालांकि अभी तक बीएसआरडीसी की ओर से नप की ओर से भेजे गये पत्र के आलोक में लिखित रूप से जवाब नही मिला है.
अतिक्रमणकारियों की फुली सांसें
आरओबी से लेकर पकड़ी ढाला तक सड़क की जमीन पर अतिक्रमणकारियों का कब्जा है. सड़क के दोनो किनारे 30 से 40 फीट तक अतिक्रमणकारी काबिज है. दोनों ओर आलीशान मकान भी बना लियो गये है. रही सही कोर कसर ठेला वाले, दुकानदार और वाहन मालिक पुरी कर देते हैं. अब चुकी सड़क का चौड़ीकरण होने वाला है. अतिक्रमणकारियों की सांसें फुलने लगी है.नगर परिषद क्षेत्र में दो सौ से ऊपर हैं पेड़
कोट…
आरओबी से लेकर ठोरी रोड में बीस मीटर चौड़ी रोड बनाने का कार्य शुरू कर दिया गया है.सिद्धार्थ भारद्वाज, टैक्नीकल मैनेजर, बीएसआरडीसी
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है