खान पान में गड़बड़ी से नरकटियागंज में बढ़ी डायरिया के मरीजों की संख्या

खान पान की गड़बड़ी और मौसम की मार का असर यहां अस्पताल में देखने को मिल रहा है.

By Prabhat Khabar News Desk | August 26, 2024 8:53 PM

नरकटियागंज. खान पान की गड़बड़ी और मौसम की मार का असर यहां अस्पताल में देखने को मिल रहा है. एक ओर जहां मौसमी बुखार से पीड़ित मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है तो वहीं डायरिया के शिकार मरीज भी अस्पताल पहुंच रहे हैं. अनुमंडलीय अस्पताल के इमरजेंसी रजिस्टर पर नजर दौड़ाएं तो पिछले दस दिनों में डायरिया के आठ मरीज यहां पहुंचे. हालांकि सुविधा नहीं होने और मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी के कारण डेंगू वार्ड में ही सभी प्रकार के मरीजों को भर्ती कर इलाज किया जा रहा है. डायरिया से पीड़ित मल्दहिया के मरीज रामदायी का इलाज इमरजेंसी में किया जा रहा है. वहीं नरकटियागंज गौनाहा मैनाटाड़ आदि प्रखंडों के डायरिया से पीड़ित आठ मरीजों का इलाज यहां किया गया है. डयूटी पर तैनात डाॅ संजीव कुमार ने बताया कि आज डायरिया का एक मरीज अस्पताल पहुंचा है. उसका इलाज जारी है. बता दें कि अस्पताल में प्रतिदिन इमरजेंसी में तीस से चालीस मरीजों को भर्ती किया जाता है. जिनमें किसी के सांस फूलने, बुखार होने या फिर डायरिया होने पर एक ही वार्ड में इलाज कराने की सुविधा की गयी है. डायरिया के मरीजों की संख्या एक नजर में 16 अगस्त – करीमन कुमार बेलवा बहुअरी गौनाहा 17 अगस्त – ललीता देवी डमरापुर मैनाटाड़ 19 अगस्त – अन्हिया देवी लछनौता गौनाहा, रंजना देवी हाई स्कूल चौक नरकटियागंज 20 अगस्त – सत्यवीर कुमार मठिया 23 अगस्त – हजारी साह लौकरिया 25 अगस्त – गोरख बैठा मुरली वार्ड 10 26 अगस्त – रामदायी मल्दहिया वार्ड 15 नरकटियागंज में दस्त के मरीजों की संख्या में बढोत्तरी हुई है. डायरिया की सभी दवाएं अस्पताल में उपलब्ध हैं. अभी तक डायरिया से संबंधित कोई मरीज अस्पताल नहीं पहुंचा है. जगह के अभाव और मरीजो की संख्या में बढ़ोतरी के कारण एक ही वार्ड में इलाज किया जा रहा है. डाॅ प्रशात कुमार, उपाधीक्षक

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version