वाल्मीकिनगर. आज शुक्रवार को 21 वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल,बगहा के द्वारा कार्यवाहक कमांडेंट अश्वनी कुमार के निर्देशन में बाह्य सीमा चौकी चकदहवा के बाढ़ ग्रस्त इलाके के ग्रामीणों को पौष्टिक आहार वितरण करने हेतु कार्यक्रम का आयोजन किया गया. वाहिनी के कार्यक्षेत्र में बाढ़ से ग्रस्त गांव जैसे – चकदहवा, झंडू टोला, बीन टोला,कानी टोला के कई परिवार प्रतिवर्ष बाढ़ से ग्रसित होते है. जिसके कारण अनेकों बीमारियों के उत्पन्न होने का खतरा बना रहता है. संभावित बीमारियों से बचाने के लिए विशेषकर बच्चों एवं बुजुर्गों की बीमारियों से लड़ने की प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने हेतु ग्रामीणों को 21 वीं वाहिनी एसएसबी के द्वारा पौष्टिक आहार का वितरण किया गया है. इस पौष्टिक आहार वितरण कार्यक्रम में लगभग 150 परिवार उपस्थित हुए. 21 वीं वाहिनी एसएसबी के उप कमांडेंट एम.टी. मेरेन द्वारा सभी परिवार को 10-10 पैकेट पौष्टिक आहार का नि:शुल्क वितरण किया गया.इसी दौरान उप नि. (महिला) निधि पाल के द्वारा सभी ग्रामीणों को बताया गया कि प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी 21 वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल बगहा के कार्यवाहक कमांडेंट अश्वनी कुमार ,द्वितीय कमान अधिकारी एवं बगहा के समन्वय से बाढ़ ग्रस्त गांव के ग्राम वासियों को पौष्टिक आहार वितरण किया जा रहा है. वितरण के दौरान उपस्थित ग्रामीणों को नशा मुक्त भारत अभियान के बारे में जागरूक किया गया.नशे से होने वाली पारिवारिक समस्याओं पर ध्यान केंद्रित किया गया. सभी ग्राम वासियों को नशे से होने वाली हानियों के बारे में अवगत कराया गया. साथ ही साथ बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ के विषय पर भी ग्रामीणों को जागरूक किया गया.एसएसबी के द्वारा सभी ग्राम वासियों से अपील किया गया कि बेटियों को पढ़ाओ, बेटियां अनमोल है. बेटी-बेटा में भेदभाव ना करे. इस कार्यक्रम के दौरान एम.टी. मेरेन, उप कमांडेंट,नि.जंगराज सिंह (ई समवाय प्रभारी रामपुरवा),नि.राजेंद्र (सी समवाय प्रभारी, झंडू टोला),उप नि.निधि पाल,आरक्षी आलोक तिवारी, जज़्ज़ाद अंसारी एवं अन्य जवान, और ग्रामीण उपस्थित रहें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है